Table of Contents
ToggleIndianEconomy: भारत के लिए गजब की खबरें! एक के बाद एक आईं 5 बड़ी उपलब्धियां
IndianEconomy: बीते हफ्ते भारत की अर्थव्यवस्था के लिए शानदार रहा है. देश को एक के बाद एक पांच बड़ी अच्छी खबरें मिली हैं. ये सभी खबरें भारत की मजबूत आर्थिक सेहत और बढ़ती वैश्विक साख को दर्शाती हैं.

1. महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची
सबसे पहली और जनता के लिए सबसे राहत भरी खबर महंगाई को लेकर है. खुदरा महंगाई (CPI) मार्च 2024 में घटकर 4.85% पर आ गई है. यह अप्रैल 2023 के बाद से सबसे कम स्तर है. खाने-पीने की चीजों के दामों में गिरावट ने इसको संभव बनाया है. इससे रिजर्व बैंक को राहत मिली है और आम जनता के घरेलू बजट पर दबाव कम हुआ है.
2. मूडीज ने भारत की ग्रोथ को लगाया थप्पड़
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर अपना आशावादी रुख बरकरार रखा है. एजेंसी ने कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी. मूडीज ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर 6.8% रहने का अनुमान जताया है. इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
3. टैक्स कलेक्शन में दिखी जबरदस्त बढ़ोतरी
केंद्र सरकार का खजाना डायरेक्ट टैक्स से अच्छी कमाई से भर गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19% बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह अनुमान से भी ज्यादा है. इस मजबूत कलेक्शन का मतलब है कि सरकार के पास विकास के कामों पर खर्च करने के लिए अधिक संसाधन हैं.
4. कंपनियों के मुनाफे और रिजल्ट ने मारी बाजी
भारतीय कंपनियों ने मार्च 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों के मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इससे साफ जाहिर है कि भारतीय उद्योग अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है और कारोबारी माहौल अनुकूल है.
5. अमेरिका के H-1B वीजा नियम में नरमी की उम्मीद
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ने H-1B वीजा के मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में H-1B वीजा को ‘दोहरे इरादे’ के तहत मान्यता देने की बात कही है. इसका मतलब है कि वीजा धारकों के स्थायी निवासी (Green Card) बनने का रास्ता आसान हो सकता है. यह भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए एक बहुत बड़ी सकारात्मक खबर है.
निष्कर्ष
ये पांचों खबरें मिलकर एक बहुत मजबूत संकेत देती हैं. भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर देश की स्थिति मजबूत हुई है. महंगाई पर काबू, विदेशी निवेशकों का भरोसा और बेहतर कारोबारी माहौल देश के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करते हैं.
पॉडकास्ट में नरभक्षी की डरावनी कबूली: “मैं मुर्दाघर में काम करता था और वहां लाश खाता था”