Vindhya First

रामहर्षण मंदिर के लिए अयोध्या से आते हैं महंत और पुजारी

रामहर्षण मंदिर

जिस राम मंदिर का इंतजार पूरे देश को कई सालों से था वो इंतजार अब खत्म होने को है. 22 जनवरी को रामलला अपने टेंट छोड़कर भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. लोगों में रामलला के आने का उत्साह देखते ही बनता है. हर तरफ राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी जैसे कई भजन गूंज रहे हैं. देश भर के मंदिरों को सजाया जा रहा है, उनकी साफ-सफाई का अभियान भी शुरू किया गया है. जिसमें पीएम मोदी से लेकर कई केन्द्रीय मंत्री और बॉलीवुड स्टार भी मंदिर की सफाई करते नजर आए. इसी कड़ी में रीवा के एक खास मंदिर में भी कुछ खास आयोजन किए जाएंगे. इस मंदिर को अयोध्या के महंत ही संचालित करते हैं.

रीवा जिले के पीटीएस चौराहे के पास बना ये भव्य मंदिर है राम हर्षण मंदिर. इस मंदिर के महंत उद्धवदास महाराज बताते है कि इस मंदिर में जितने भी पुजारी अब नियुक्त हुए वो सभी अयोध्या से आए हैं. इस मंदिर में कई सारे बाल सेवक भी होते हैं जिनकी नियुक्ति अयोध्या से होती है. रामहर्षण का मंदिर हर ज़िले में होता है. रीवा ज़िले में रामहर्षण के दो मंदिर हैं. अयोध्या में रामहर्षण के चार मंदिर हैं. इन सभी मंदिरों के महंत और उत्तराधिकारी अयोध्या से ही आते हैं. 22 जनवरी को इस मंदिर में भी अयोध्या की तर्ज़ में ही भव्य कार्यक्रम होंगे. ठाकुरजी की बधाइयों के साथ मंदिर में 1100 दीपदान का भी कार्यक्रम रखा गया है.

मंदिर के बाल सेवक मृदुल पांडे बताते हैं कि वेद विद्या का अध्ययन करने के लिए यहाँ पर रहते हैं. इन्हें श्रीराम हर्षण वैदिक गुरुकुल में वेद की शिक्षा दी जाती है. यहाँ 8 बच्चे अध्ययन करते हैं. ये सभी बच्चे यहीं पढ़ते हैं और यहीं रहते हैं. उमरिया के रहने वाले मृदुल बताते हैं कि उन्हें पूजा-पाठ से लेकर स्त्रोत तक की शिक्षाएँ दी जाती हैं.

पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें