Vindhya First

Search

Mobile Blast: मोबाइल फोन को फटने से कैसे बचाएं, यूजर्स करते हैं ये गलतियां

मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को नहीं मालूम होता है कि फोन को उपयोग करने का सही तरीका क्या है. अगर आपका फोन ब्लास्ट (Mobile Blast) होता है तो यह आर्थिक नुकसान के साथ शारीरिक नुकसान भी पहुंचाता है. कई बार रील देखते – देखते या फिर ओवर हीटिंग (Over heating) के कारण भी आपका फोन फट सकता है.

 मोबाइल ब्लास्ट के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है. स्मार्टफ़ोन (Smart Phone) फटने की समस्या काफी आम हो गयी हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे मोबाइल फटने के कारण कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हुई है. बता दें कि स्मार्टफोन की बैटरी लीथियम कोबाल्ट ऑक्साइड से बनती है. इसमें एनर्जी डेंसिटी ज्यादा होती है. अगर बैटरी को उसकी क्षमता से ज्यादा चार्ज किया जाता है तो वह ओवर हीट की वजह से भी फट जाती है.

15 साल की मासूम का उड़ा हाथ
ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के अस्पताल में उपचार के लिए सामने आया था, जहां मोबाइल ब्लास्ट ने नाबालिक की आंख और हाथ छीन लिया. यह घटना लगभग 1 महीने पुरानी शहडोल की है. यहां 15 साल की मासूम आकांक्षा के हाथ में तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया. आकांक्षा की हालत इतनी गंभीर थी की उसके हाथों से और आंखों से खून आ रहा था. आकांक्षा को प्राथमिक उपचार के लिए पहले शहडोल लाया गया. इसके बाद उसे संजय गांधी जिला अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.

फ़ोन फटने का मुख्य कारण
फोन को कभी भी ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए. फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए. इससे आपका फोन फट सकता है. फोन को ज्यादा देर तक धूम में गर्म स्थान में नहीं रखना चाहिए. सबसे जरूरी चीज फोन को चार्जिंग में लगाकर कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही ज्यादा मोटे फ़ोन कवर का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.