Vindhya First

MPL T20 2024: रीवा जगुआर से खेलने उतरेंगे आइकॉन प्लेयर, खिताब जीतने मैदान में उतरेगी टीम

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग टी20 (MPL T20) का आगाज हो चुका है. मध्यप्रदेश में पहली बार MPL का मैच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें अपनी प्रतिभा दिखाने वाली हैं. इसमें मालवा पैंथर्स, भोपाल लियोपार्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लायन्स और रीवा जगुआर (Rewa Jaguar) हैं. खास बात यह है कि इसमें इंडिया के कई आइकॉन प्लेयर (Icon players) भी खेल रहे हैं. वहीं विंध्य की बात करें तो रीवा जगुआर की टीम यहां से खेल रही है.

इसमें महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग के चैम्पियन प्लेयर रहे ईश्वर पाण्डेय भी रीवा जगुआर्स को जीत दिलाने के लिए जुटे हुए हैं. रीवा जगुआर का पहला मैच 16 जून को होगा. ईश्वर पाण्डेय ने विंध्य के लोगों से टीम को सपोर्ट करने की अपील की है.

IPL खेल चुके खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा
बता दें कि रीवा जगुआर में इंडिया के 2 आइकॉन प्लेयर्स खेल रहे हैं. इसमें शहडोल के रहने वाले कुमार कार्तिक सिंह भी रीवा जगुआर की टीम में शामिल हैं. कुमार कार्तिक सिंह IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं. कुमार आलराउंडर क्रिकेटर हैं. इस टीम में रीवा के कुलदीप सेन भी शामिल हैं. इंडिया टीम में सिलेक्शन और बेहतर परफॉरमेंस के अलावा कुलदीप ने IPL  2024 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल कर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.

स्टेट लेवल पर प्रतिभा दिखाने का मौका
MPL टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है जहां वो स्टेट लेवल पे अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं.