Vindhya First

एक वोट से बदल सकता है पूरा चुनाव, जान लीजिए अपने वोट की क़ीमत

लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहर यानी चुनाव की तैयारी चल रही है. 26 अप्रैल को रीवा और सतना लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. हर बार जब मतदान की बारी आती है तो आपने कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगाा कि मेरे एक वोट से क्या होगा. अगर मैं वोट नहीं देती हूं तो किसी की हार या जीत थोड़ी न हो जाएगी. अगर इसबार भी आपके आस-पास कोई ऐसा सोच रहा है या कह रहा है तो ये जानना जरूरी है कि एक-एक वोट भी लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है. भारत के हर नागरिक का अधिका और जिम्मेदारी है मतदान करना है.

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल कहती हैं कि हर चुनाव में सभी वोटर के लिए मतदान जरूरी है. भले ही गर्मी का मौसम है लेकिन मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर हर तरह की व्यवस्था की गई है और पूरी कोशिश की गई है कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. मतदान के लिए जाते वक्त अपना पहचान पत्र साथ ले जाना न भूलें. अपने नजदीकि पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. बीएलओ ने एक पर्ची भी दी होगी जिसमें आपके मतदान केन्द्र के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. की लोगों को ऐसा भी लगता है कि अगर उन्हें वोटर पर्ची नहीं मिली है तो वो मतदान नहीं कर सकते तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. अगर आपका नाम वेटर लिस्ट में है तो आप मतदान कर सकते हैं. बस ज़रूरी है कि चुनाव आयोग द्वारा बताए गए 16 पहचान पत्र में से एक पहचान पत्र आपके पास होना चाहिए.

18 साल से ज़्यादा उम्र वाले जितने भी लोग हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं उन्हें मतदान ज़रूर करना चाहिए. अपने विवेक, अपनी बुद्धि से अपना उम्मीदवार चुनना चाहिए. इसके लिए किसी भा तरह के बहकावे में आने की ज़रूरत नहीं है.

इसपर पूरी रिपोर्ट देखने के लिए विज़िट करें विंध्य फ़र्स्ट का इंस्टा और फ़ेसबुक पेज