Vindhya First

Search

AIRPORT से आपको क्या होगा लाभ, जान लीजिए विंध्य के लिए कितना जरूरी था एयरपोर्ट  

रीवा एयरपोर्ट (REWA AIRPORT) 306 एकड़ में बनकर तैयार हो गया है. विंध्य का यह तीसरा एयरपोर्ट है जिसे रीवा में 100 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इससे अब स्वास्थ्य (Health), शिक्षा (Education) और व्यापारिक गतिविधियों (Business Activities) में इजाफा होने का अनुमान है. रीवा एयरपोर्ट विंध्यवासियों की उम्मीदों को पंख लगाएगा. रीवा का यह एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है. रीवा अभी तक सिर्फ रोड़ (ROAD) और रेलवे रूट (RALWAY) से ही जुड़ा हुआ था. एयरपोर्ट के मामले में रीवा अब आत्मनिर्भर हो गया है.

बता दें कि रीवा में वैसे तो चोरहटा हवाई पट्टी काफी समय से थी लेकिन यहां से नियमित उडान की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में विंध्य के लोगों के साथ रीवा की जनता को भी इसकी जरूरत थी. अभी तक हवाई सफर करने के लिए रीवा की जनता को जबलपुर, भोपाल और इंदौर जैसी जगहों में जाना पड़ता था. दूरी कम होने के कारण कई लोग प्रयागराज भी फ्लाइट पकड़ने के लिए जाते हैं. ATR 72 की नियमित उड़ान रीवा से भोपाल और भोपाल से रीवा के लिए जल्द ही शुरू होने वाली है.

डेवलपिंग सिटी के लिए जरूरी है एयरपोर्ट
डेवलपिंग सिटी (Developing City) के लिए एयरपोर्ट बहुत जरूरी होता है. स्वास्थ्य, शिक्षा, और व्यवसाय के लिहाज से भी एयरपोर्ट बहुत आवश्यक होता है. इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. कई बार सड़क मार्ग से आने – जाने में बहुत समय लगता है लेकिन अब हवाई मार्ग से सेम डे काम पूरा करके लौटा जा सकता है.

संभावनाओं का शहर है रीवा
महानगरों की तर्ज पर अब रीवा एयरपोर्ट से विमान उड़ने को तैयार है. शहरी विकास की रेटिंग एजेंसियां  रीवा को संभावनाओं का महानगर बता रही हैं. रीवा में अब हॉस्पिटलों की पूरी चेन बन रही है इसके साथ ही यहां पर आईटी पार्क भी बन रहे हैं.

एयरपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो।