विंध्य की रितिका द्विवेदी (Actor Ritika Dwivedi) का चुनमुनिया गाना (Chunmuniya Song) रिलीज हुआ है. रिलीज होने के बाद यह गाना कई दिनों तक ट्रेंडिंग में था. विंध्य के रीवा (Rewa) और सीधी जिले से ताल्लुक रखने वाली रितिका को लोग पप्पी के नाम से भी जानते हैं. विंध्य की रितिका द्विवेदी बघेली कलाकार हैं. चुनमुनिया गाने की कलाकार रितिका का अब आगे क्या प्लान है. उन्होंने विंध्य फर्स्ट को बताया.
प्रश्न – चुनमुनिया बनाने का क्या मकसद था.
उत्तर – गानों की एक पूरी सिरीज पर काम करना था. इसकी शुरूआत चांद सितारे से हुई. बाद में तीन और गाने आए. इसके बाद अब चुनमुनिया सोशल मीडिया (Social Media) में ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आरपी सोनी ने धूम धड़ाका वाला गिना लिखा है और इसका शूट भी उन्होंने ही किया है. इस गाने ने तहलका मचा दिया.
प्रश्न – लेडी डॉन की भूमिका निभाने का कारण क्या है?
उत्तर – इस गाने में हाथ से मार धाड़ करती दिखाई दूंगी, लेकिन गोली बंदूक के साथ नहीं हूं. कई लोगों ने मैसेज और कमेंट करके लिखा भी कि अगर आपके हाथ में बंदूक होती तो और अच्छा लगता.
प्रश्न – तीन पांच की कॉमेडी टीम से कैसे जुड़ीं आप?
उत्तर – यह टीम लगभग 5 साल पहले बनी थी. उस समय दीपक पटेल के साथ काम कर रही थीं तभी इस टीम से जुड़ी. बाद में एक प्रोग्राम शुरू हुआ पप्पू संग पप्पी, यहीं से लोग मुझे रितिका के साथ पप्पी के नाम से भी जानने लगे.
प्रश्न – यूट्यूब का सफर कैसे शुरू हुआ?
उत्तर – मेरे पिता जी शिक्षक थे. मैं भी शुरुआत में शिक्षक बनना चाहती थी. इसके लिए सभी जरूरी पढ़ाई भी की. लेकिन एक्टिंग का भूत भी बचपन से था. लेकिन घर वालों से बात करने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी. बहुत डर के साथ पहला वीडियो बनाया था लेकिन फिर धीरे धीरे तीन पांच की टीम से जुड़ी. अब कई गानों में काम करने के बाद दो फिल्मों में भी काम किया है.
प्रश्न – आपने बॉलीवुड की ओर कदम क्यों नहीं बढ़ाया?
उत्तर – मुझे हमेशा से अपना विंध्य प्यारा था. मैने अपना पूरा करियर यहीं बनाया है. मुझे कभी भी बॉलीवुड पसंद नहीं आया. बॉलीवुड में अब तो किसी की एक्टिंग भी अच्छी नहीं लगती है. पहले गोविंदा और अजय देवगन अच्छा काम करते थे.
प्रश्न – आपकी अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं?
उत्तर – एक फिल्म का नाम प्याज रोटी है यह फिल्म भूतिया है. इसमें रात में चुडौल आती है और और प्याज रोटी मांगती है. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ डर भी खूब है. दूसरी फिल्म का नाम शुभ विवाह है.
प्रश्न – विंध्य में फिल्म इंडस्ट्री की कितनी जरूरत है?
उत्तर – बघेली को बढ़ावा मिले इसके लिए विंध्य में फिल्म इंडस्ट्री की बहुत जरूरत है. लोगों को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से काफी उम्मीदें हैं.
रीतिका का क्या प्लान है जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.