Vindhya First

Search

MPL के दूसरे मैच में रीवा जगुआर ने दिखाया दम, मालवा पैंथर्स से जीती बाज़ी

15 जून से मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में MPL की शुरुआत हो चुकी है. MPL के सभी मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. शनिवार को MPL का दूसरा मैच था जो की रीवा जगुआर (Rewa Jaguar) और मालवा पैंथर (Malwa Panthar) के बीच खेला गया. मैच से पहले हुए टॉस में टॉस जीतकर रीवा जगुआर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी (Batting) करने का फैसला लिया.

MPL के दूसरे मैच में रीवा जगुआर ने लहराया परचम
रीवा जगुआर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए. इसी के साथ रीवा जगुआर ने मालवा पैंथर को 65 रनों से हराया. एक समय ऐसा भी आया जब मंत्री 68 और पृथ्वीराज 77 खेल रहे थे तो ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि, रीवा जगुआर 225 स्कोर क्रॉस कर लेगी. लेकिन मालवा ने लास्ट ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर रीवा जगुआर को 196 रनों में ही समेट दिया. हलांकि, मालवा पैंथर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. मालवा के किसी भी खिलाड़ी ने हाई स्कोर (High Score) नहीं किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. वहीं पृथ्वीराज को मैंन ऑफ़ द मैच (Man Of The Match) चुना गया.

MPL का पहला मैच ग्वालियर चिताज और मालवा पैन्थेर्स के बीच खेला गया

शनिवार को हुए MPL मैच में पहला मुकाबला ग्वालियर चिताज और मालवा पैन्थेर्स के बीच खेला गया था. जिसमें मालवा ने ग्वालियर को 5 विकेट से हराया था. वहीं शनिवार को हुए मैच में रीवा जगुआर की जीत हुई. मालवा का ये दूसरा मैच था जबकि रीवा जगुआर का ये पहला मैच था. MPL में मध्य प्रदेश की 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन टीमों में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, भोपाल लैपर्ड्स, रीवा जगुआर और जबलपुर लायंस की टीम शामिल हैं. वहीं मुकाबला 15 से 23 जून तक होगा.