Vindhya First

Rewa News: पुलिस ने शादी में पहुंचकर किया दूल्हे को गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Rewa News: पुलिस ने शादी में पहुंचकर किया दूल्हे को गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Rewa News: पुलिस ने शादी में पहुंचकर किया दूल्हे को गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Rewa News: रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक दूल्हे के शादी के सपने उस वक्त चकनाचूर हो गए जब पुलिस ने उसे विवाह के मंडप से ही उठा लिया. युवक पर एक युवती के साथ बलात्कार का गंभीर आरोप था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि आरोपी शादी करने जा रहा है, तो उन्होंने मेहमान बनकर बारात में दस्तक दी और दूल्हे को मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया.

शादी की खुशियों में पुलिस का खलल

रीवा पुलिस ने एक बार फिर शातिर अंदाज में एक भगोड़े आरोपी को धर दबोचा. बलात्कार के एक मामले में वांछित 32 वर्षीय भारत साकेत को पुलिस विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में तलाश रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार को आरोपी की बारात गढ़ से रीवा आने वाली है.

जब बारात की तैयारी ज़ोरों पर थी, तभी मेहमानों के बीच छिपी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे को शादी की रस्मों से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया. इस अप्रत्याशित घटना से शादी की तैयारियों पर पानी फिर गया और खुशियों का माहौल गम में बदल गया.

 

Rewa News: पुलिस ने शादी में पहुंचकर किया दूल्हे को गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Rewa News: पुलिस ने शादी में पहुंचकर किया दूल्हे को गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

आरोपी भारत साकेत पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप है. पीड़िता के अनुसार, युवक ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच उसका लगातार शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी के परिजनों ने उसकी शादी रीवा में कहीं और तय कर दी.

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज किया गया मामला

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए मार्च महीने में थाने पहुंचकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया, लेकिन तब से वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और आखिरकार उसकी शादी की सूचना मिलने पर उसे मंडप से गिरफ्तार करने में सफल रही.

मंडप से थाने तक का सफर

जिस वक्त पुलिस ने दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार किया, उस समय शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं. मेहमान और बाराती इस अप्रत्याशित घटना से हक्के-बक्के रह गए. पुलिस आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहाँ उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इस घटना ने न केवल दूल्हे के शादी के अरमानों को अधूरा कर दिया, बल्कि दोनों पक्षों के परिवारों के लिए भी एक शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है. यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि कानून से कोई नहीं बच सकता, भले ही वह शादी के मंडप में ही क्यों न बैठा हो.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor Day 2: भारत ने ध्वस्त की पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली, लाहौर में बड़ा झटका!