रीवा रेलवे स्टेशन को 8 करोड़ की लागत वाला एक खास तोहफा मिला है. यहां कोच के मेंटेनेंस के लिए शेड बनाकर तैयार किया गया है. ये शेड बन जाने से कोच के मेंटेनेंस में सहूलियत होगी, साथ ही रीवा सहित सतना, मैहर और कटनी की रेल गाड़ियों का मेंटेनेंस रीवा में ही किया जा सकेगा. आधुनिक तकनीकि से भरपूर इस शेड को बनाने में 30 महीने का समय लगा है. अब तक इन शहरों के कोच का मेंटेनेंस केवल रीवा में होता था.
इस शेड में फैन और हाइलोजन लाइट की भी सुविधा है ताकि रात के समय भी कोई परेशानी न हो. इस शेड में हर विभाग के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए. साथ रेलवे कर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके आराम करने के लिए भी कमरे यहां बनाए गए हैं. अब कोच के पहिए बदलने हों या फिर स्प्रिंग में कोई खराबी आ जाए तो बड़ी ही आसानी से यहां बदला जा सकता है. CNW के तहत बनाए गए इस शेड की वजह से अब कई स्टेशनों की परेशानी कम हो जाएगी. हालांकि यह शेड पूरी तरह से कंप्लीट नहीं है. जहां ट्रेन की साफ सफाई होती है, उसके लिए थोड़ा काम बाकि रह गया है.
साइट इंजीनियर अंकित साकेत ने बताया कि इस शेड में काम चालू हो चुका है. अब ट्रेन के कोच का मेंटेनेंस यानी रखरखाव का काम यहां होने लगा है. CNW का सारा मटेरियल और बिल्डिंग हैंडओवर हो चुका है. अब ये काम जबलपुर में न होकर रीवा में हुआ करेगा. इस शेड के बनने के साथ ही यहां के लोगों को रोज़गार भी मिलेगा. रीवा के लिए ये बड़ी सौगात है, राजेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में ये बना है. समय-समय पर वो निरीक्षण करने यहां आते रहते हैं.
इसपर पूरा वीडियो देखने के लिए विंध्य फ़र्स्ट का इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज विज़िट करें