Vindhya First

नेशनल हाईवे NH-30 पर युवती के शव को लेकर केवट परिवार ने किया चक्काजाम

रीवा सतना हाईवे NH-30 पर बुधवार की शाम केवट परिवार ने 22 वर्षीय युवती के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव की है, जहां युवती का शव महुआ के पेड़ से लटका हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद, गांववालों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और मामले कर मर्ग कायम किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया, इसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई.

घंटों बंद रहा रीवा सतना मार्ग
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शव मिलने के बाद केवट परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और विरोध स्वरूप चक्काजाम कर दिया. बताया जा रहा है कि करीबन 3 घंटे तक नेशनल हाइवे NH-30 मार्ग बाधित रहा. परिजनों का आरोप था कि प्रशासन मामले पर उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

ये भी पढ़ेंयूक्रेन के खनिज पर अमेरिका का अधिकार? जानिए क्यों!

 

परिजनों में भारी आक्रोश
घटना स्थल पर पुलिस की टीम और अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत करने लगे, इस प्रकार चक्काजाम खत्म हुआ और आवागमन एक बार फिर से बहाल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवती की मृत्यु आत्महत्या थी या फिर हत्या का मामला है. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस मामले के हर पहलू की जांच पर जुटी हुई है.

उमरी गांव में यह घटना सनसनी का कारण बन गई है, और अब सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पर टिकी है.