Vindhya First

Smart Phone को हैकिंग, डेटा ब्रीचिंग और स्पैम कॉल्स से कैसे बचाएं, जानें जरूरी उपाय

स्मार्टफोन (Smart Phone) आज हर किसी के हाथ में देखा जा सकता है. ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) और शॉपिंग से लेकर हर छोटे बड़े काम के लिए इंसान फोन पर निर्भर हो गया है. स्मार्टफोन ने हमारे काम को काफी आसान कर दिया है. लेकिन टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में जहां एक ओर सुविधा मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर खतरा भी बढ़ रहा है. दरअसल स्मार्टफोन के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं. खास बात यह है कि फ़ोन से होने वाले नुकसान से खुद को कैसे बचाया जाये.

दिन पर दिन डेटा ब्रीच, स्पैम कॉल्स और ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ये साइबर क्राइम (cyber crime) भारत के पूर्वी, दक्षिणी राज्यों और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों और दक्षिणी भारत से किये जाते हैं. रोजाना लगभग 7000 से भी ज्यादा इस तरह के मामलों की शिकायतें आती हैं. आपने जामतारा नाम की एक वेबसीरीज देखी होगी. इस स्पैम कॉल्स से पुरे देश विदेश में फ्रॉड कॉल करके पैसा कमाया जाता है. ऐसे में लोगों को यह जानना जरूरी है कि एक फ़ोन कॉल से आप अपनी जीवन भर की सम्पति गंवा सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 की तुलना में 2022 में साइबर क्राइम में 113.7 प्रतिशत और साल 2022 के मुकाबले 2023 में 60.9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. NSA यानी की नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी ने दुनिभर के सभी मोबाइल यूजर के लिए कुछ सुरक्षा नियम बताये हैं जिनका पालन करके आप अपने स्मार्ट फ़ोन की हैकिंग, डेटा ब्रीचिंग, स्पैम कॉल्स से बचा सकते है.

फ़ोन को स्विच ऑफ या रिबूट करें
NSA के अनुसार अगर आप समय-समय पर अपने फ़ोन को रिबूट या स्विच ऑफ करते रहते हैं तो इससे डेटा ब्रीचिंग और हैकिंग की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. साथ ही ऐसा करने से आपके फ़ोन के माइक या कैमरे के जरिये होने वाले जासूसी से बचा जा सकता है.

ब्लूटूथ बंद रखे
अगर आप बेवजह ब्लूटूथ को ऑन रखते हैं तो आपके साथ साइबर क्राइम होने की संभावना अधिक होती हैं. साथ ही अगर आप फ़ोन की लोकेशन और जीपीएस को भी ऑन रखते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. ऐसे में अगर जरुरी न हो तो अपने फ़ोन का ब्लूटूथ, लोकेशन और जीपीएस ऑफ ही रखें.

फ़ोन को अपडेट रखें
NSA ने अपने रिपोर्ट में फ़ोन को हमेशा अपडेट रखने की बात कही है. कई ऐसे यूजर होते हैं जो काफी समय तक फ़ोन के अपडेट को टाल देते हैं. याद रखिये अगर आप भी अपने फ़ोन के अपडेट को टालते है तो फ़ोन में हैकिंग की संभावना बढ़ जाती है.

पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें
आजकल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे पब्लिक प्लेसेस पर फ्री वाई-फाई की सुविधा होती है. लोग फ्री वाई-फाई के चक्कर में अपना फ़ोन वाई-फाई से कनेक्ट कर लेते हैं. NSA का कहना है की पब्लिक प्लेसेस पर दिए गए वाई-फाई की सुविधा का इस्तेमाल न करें. आज के समय में यह डाटा ट्रान्सफरिंग का एक बड़ा माध्यम बन गया है.