Vindhya First

विंध्य की प्रतिभाओं को निखारेंगें बॉलीवुड कथक गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी, रीवा में जल्द खुलेगा कथक स्टूडियो

रीवा में खुलेगा कथक स्टूडियो

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कथक गुरू कहे जाने वाले राजेंद्र चतुर्वेदी का रीवा से गहरा ताल्लुक रखते हैं. रीवा में जन्मे राजेंद्र चतुर्वेदी कथक नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा रीवा के प्रतिष्ठित कलाकार स्वर्गीय वाहिद अली खान साहब से प्राप्त की. राजेंद्र चतुर्वेदी अपने शुरुआती दिनों में कथक सीखने के लिए काफी परिश्रम किया.

राजेंद्र बचपन में पुलिस इंसपेक्टर बनने के साथ संगीत में भी खास रुचि रखते थे. कॉलेज के दिनों में राजेंद्र स्पोर्ट्स चैम्पियन थे. लेकिन संगीत में खास रुचि रखने चलते रीवा के तबला और कथक गुरू वाहिद अली खान के पास गए और उनसे तबले की तालीम के साथ-साथ कथक भी सीखने लगे. लेकिन इसी बीच उनके गुरू वाहिद अली खान की मृत्यु हो गई. इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा मुंबई के मशहूर कथक कलाकार नटराज गोपी कृष्णा और कथक क़्वीन सितारा देवी जी से प्राप्त की.   

अब राजेंद्र चतुर्वेदी लगभग 30 वर्षों से मुंबई में कथक की शिक्षा देते आ रहे हैं. उनके पास बॉलीवुड और टेलीविजन के कई  उभरते कलाकारों को कथक सिखा रहे हैं. उन अदाकारों में कंगना राणावत, जैकलीन फर्नांडीस, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, रिचा चड्ढा, अनन्या पांडे, अंकिता लोखंडे, अदिती भाटिया, शिवांगी जोशी सहित कई और ऐक्ट्रेस को भी सिखा रहे हैं. अगर ये कहे कि बॉलीवुड और टेलीविजन दुनिया की ऐसी कोई अदाकार नहीं है जो उनके कथक विद्या से वंचित रह गई हो. वर्तमान में उनके पास न सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी लोग कथक सीखने आते हैं.

देश दुनिया में कथक नृत्य के कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से कथक गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया है. अब जल्द ही रीवा में भी कथक स्टूडियो खोलने जा रहे हैं. इस स्टूडियो का नाम अपने गुरु स्वर्गीय नटराज गोपी कृष्ण जी के नाम पर रखेंगें.

उनका मानना है कि हमारे विंध्य क्षेत्र में बहुत ऐसे नवयुवक कलाकार हैं जो इस विद्या को सीख कर देश और विदेश में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. गुरु जी का यही क्षेत्र प्रेम उनको अपने शहर में कथक नृत्यशाला की खोलने के लिए प्रेरित किया है. बहुत जल्द यहां के उभरते कलाकार कथक नृत्य विद्या से लाभान्वित होंगे.