Vindhya First

विंध्य की सभी सीटों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न, रीवा सतना सीधी शहडोल में मतदान% गिरने के क्या हैं मायने

मध्यप्रदेश के विंध्य में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग पूरी हो चुकी है. विंध्य की रीवा और सतना सीट में 26 अप्रैल को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई वहीं सीधी और शहडोल में 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी. इस चार सीटों में 78 लाख 98 हजार 616 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. लेकिन वोट डालने सिर्फ 46 लाख 1 हजार 852 मतदाता ही पहुंचे. ऐसे में सवाल उठता है कि देश के मतदाताओं का रुझान मतदान के लिए कम क्यों हुआ है. क्यों लोग अपने घरों से मतदान केंद्र तक नहीं जा रहे हैं. आखिर क्या वजह है कि रीवा जैसे लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकाकर का प्रयोग ही नहीं किया.

साल 2019 के मुकाबले में इस बार वोटिंग प्रतिशत में काफी गिरावट देखी गई है. रीवा लोकसभा में साल 2019 में मतदान प्रतिशत 62.4 प्रतिशत था जो इस बार घटकर 49.53 प्रतिशत ही रह गया है. आधे से अधिक आबादी ने मतदान में रुचि ही नहीं दिखाई है. इसी तरह सतना लोकसभा चुनाव 2019 में 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार घटकर 61.33 प्रतिशत ही रह गया है. इसी तरह से सीधी में 70.7 प्रतिशत से घटकर 2024 लोकसभा चुनाव में 56.50 प्रतिशत ही मतदान हो सका. शहडोल की बात करें तो यहां पर 77.3 % प्रतिशत से घटकर 64.52 प्रतिशत ही मतदान हुआ. यानी शहडोल में 820365 मतदाता वोट करने ही नहीं गए.

आंकडों में समझते हैं पूरा लेखा जोखा

1. रीवा लोकसभा चुनाव 2024

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 1852126
  • मतदान करने वालों की संख्या – 917417 यानी 49.53 प्रतिशत
  • मतदान ना करके वालों की संख्या – 934709 यानी 50.47 प्रतिशत

2. सतना लोकसभा चुनाव 2024

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 1705260
  • मतदान करने वालों की संख्या – 1045871 यानी 61.33 प्रतिशत
  • मतदान ना करके वालों की संख्या – 659389 यानी 38.67 प्रतिशत

3. सीधी लोकसभा चुनाव 2024

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 2028451
  • मतदान करने वालों की संख्या – 1146150 यानी 56.50 प्रतिशत
  • मतदान ना करके वालों की संख्या – 882301 यानी 43.7 प्रतिशत

4. शहडोल लोकसभा चुनाव 2024

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 2312779
  • मतदान करने वालों की संख्या – 1492414 यानी 64.52 प्रतिशत
  • मतदान ना करके वालों की संख्या – 820365 यानी 35.48 प्रतिशत