Vindhya First

रीवा: समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का उठाव कब? किसान सुब्रत ने लगाई गुहार

रीवा: समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का उठाव कब? किसान सुब्रत ने लगाई गुहार

रीवा: भारतीय किसान यूनियन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत मणि त्रिपाठी ने रीवा कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्रों का दौरा किया. वहां किसानों से मुलाकात के बाद उन्होंने गेहूं के उठाव में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है. खरीदी केंद्रों पर जगह की कमी के कारण किसानों को अपनी उपज कड़ी धूप में सड़कों के किनारे तौलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे खरीद और भुगतान दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

उठाव न होने से मंडियों में जाम, किसान परेशान

किसान सुब्रत ने बताया कि मंडियों में गेहूं से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हैं, जिससे जगह की भारी कमी हो गई है. भीषण गर्मी में ट्रॉलियों के टायर फट रहे हैं और किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उठाव में देरी के कारण तौल के लिए जगह खाली नहीं है, जिससे नए गेहूं की खरीद भी प्रभावित हो रही है.

समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का उठाव कब? किसान सुब्रत ने लगाई गुहार
समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का उठाव कब? किसान सुब्रत ने लगाई गुहार

गर्मी से बचाव और मूलभूत सुविधाओं की मांग
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए किसान सुब्रत ने खरीदी केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों, किसानों और हम्मालों के बचाव के लिए पर्याप्त छांव और पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गर्मी को देखते हुए गेहूं खरीद के समय में परिवर्तन किया जाए ताकि लोगों को धूप की तपिश से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला: 26 की मौत, पर्यटकों को बनाया निशाना! पीएम मोदी, राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला समेत नेताओं ने की कड़ी निंदा

प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील
किसान सुब्रत ने रीवा के आयुक्त और कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से गेहूं खरीद केंद्रों का दौरा करने और आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि उठाव न होने से एक तरफ खरीद प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने मांग की कि उठाव और परिवहन की बाधाओं को दूर कर तत्काल परिवहन कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन की खरीद का परिवहन और भंडारण हो जाए.

किसानों को तत्काल भुगतान और रात्रि में खरीद की व्यवस्था की मांग
किसान सुब्रत ने यह भी मांग की है कि जिन किसानों के गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद हो गई है, उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने खुले आसमान के नीचे चल रहे खरीद केंद्रों पर बैठने के लिए पर्याप्त छांव की व्यवस्था करने, प्रत्येक केंद्र पर धूप से बचाव के लिए उचित इंतजाम करने, तौल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटों की संख्या बढ़ाने और पीने के पानी के लिए मटकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो खरीद केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर रात्रि में भी खरीद कराई जाए ताकि गर्मी से बचा जा सके. किसान सुब्रत मणि त्रिपाठी ने प्रशासन से इन मांगों पर तत्काल ध्यान देने और किसानों को राहत पहुंचाने का विनम्र आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें : रीवा में रिटायर्ड फौजी का दर्द: ‘रिश्वत के बजट’ वाले सूटकेस के साथ पहुंचा कलेक्ट्रेट!