Vindhya First

सतना जिला अस्पताल में मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच MLC को लेकर हुआ विवाद

मध्यप्रदेश के सतना सरदार बल्लभ भाई पटेल District hospital में आए दिन कुछ न कुछ कारनामें होते रहते हैं, जिस कारण यह चर्चा में बना रहता है. ताजा मामला शुक्रवार 21 जून का बताया जा रहा है. Medical collage के डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर विवाद हुआ है. ये विवाद सोनोग्राफी में MLC को लेकर हुआ. 

बताया जा रहा कि परिजन डॉक्टरों से MLC करने के लिए कह रहे थे और डॉक्टर थोड़ा रुकने के लिए बोल रहे थे. तभी परिजन भड़क उठे और डॉक्टरों से विवाद करने लगे.  विवाद इतना बढ गया की परिजन डॉक्टर के ऊपर बोतल से मारपीट करने पर उतारू हो गए.

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस घटना से गुस्साए मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और स्टाफ ओपीडी में मरीजों का इलाज छोड़कर पुलिस चौकी जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो||