Vindhya First

किसान की जमीन पर सरहंगों का अवैध कब्जा, स्थगन आदेश के बाद भी ज़मीन पर लगा दिए मुरुम के ढेर

सतना. अपनी खेती की आराजी बचाने के लिए किसान का परिवार परेशान है. यह मामला तहसील नागौद के पटवारी हल्का डाम्हा की ग्राम पंचायत बचबई के ग्राम बम्हौर का है. जहां किसान की आराजी 529, 530, 534 पर सरहंग भूमाफिया ने सड़क बनाकर कब्जे की कोशिश की है. किसान को इसकी भनक लगी तो उसने तहसील नागौद में फरियाद करते हुए स्थगन कराया। बावजूद इसके अवैध कब्जा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

इस मामले में किसान परिवार के सितपुरा निवासी संजय सिंह चौहान ने बताया कि उनके पिता गजराज सिंह चौहान के नाम पर बम्हौर गांव में मुख्य मार्ग से लगी आराजी 529, 530, 534 है. इस आराजी पर पुस्तैनी खेती हो रही है. इसी आराजी के लगी परिवार के अन्य सदस्यों की आराजी भी है, उनमें भी पुस्तैनी खेती हो रही है. कुछ समय पहले इसी आराजी पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया. अवैध कब्जा करने वालों में दिनेश कुमार कलवानी पिता किशन चंद कलवानी निवासी प्रेम विहार कॉलोनी जिला सतना एवं प्रमोद सिंह पिता राजेश सिंह निवासी धनखेर हैं. इन्होंने अपनी आराजी बढ़ाने के लिए गजराज सिंह चौहान कि खेती की आराजी में अवैध तरीके से सड़क बनाने के बाद उस पर मुरुम के ढेर लगा दिए.

अपनी खेती की जमीन पर अवैध कब्जा होने से बचाने के लिए किसान ने इन अवैध कब्जेदारों से बात की तो वह नहीं माने और हेकड़ी दिखाने लगे. ऐसे में पीड़ित किसान परिवार को तहसील न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. तहसीलदार नागौद सौरभ मिश्रा ने मामले को संज्ञान लेने के बाद जांच कराते हुए 13 जून को स्थगन आदेश कर दिया है. स्थगन के बाद सरहंगों ने अवैध तरीके से कब्जा की गई किसान की जमीन पर मुरुम के ढेर बढ़ा दिए. जब पुलिस ने स्थगन आदेश का पालन कराने के लिए दिनेश और प्रमोद को समझाइश दी तब दोनों ने काम रोक दिया, लेकिन कब्जा खाली नहीं किया. किसान परिवार अब अपनी आराजी को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की मदद के इंतजार में है.