Satna जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के प्रेमनगर Railway track में train के सामने कूदकर एक युवक ने suicide कर ली है. मृतक की पहचान पुष्पेंद्र प्रजापति, उम्र18, के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करता था. जिसका सोमवार यानी आज दोपहर प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास Railway line में शव मिला है. मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने में पदस्थ Assistant Sub Inspector मुकेश सुमन पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस जवान को इसके लिए दोषी भी ठहरा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि 14 जून को Assistant Sub Inspector द्वारा अपनी Bike देकर पुष्पेंद्र से शराब मगाई थी. इस दौरान Bike का एक्सीडेंट हो गया था और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक द्वारा उसके साथ न केवल मारपीट गई थी बल्कि वाहन बनाने में हुए खर्च की बसूली का दबाव भी बनाया गया. पुलिस उप निरीक्षक के दवाब के चलते पुस्पेंद्र प्रजापति ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने पर मजबूर हो गया. इस मामले में एसपी आशुतोष गुप्ता ने सहायक उप निरीक्षक को तत्काल, प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अब आगे मामले की जांच की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=5RS7lesnqDg