शहडोल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ओवरलोड वाहन के चलते भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह और RTO कर्मचारी की जमकर नोकझोंक हो रही है. सम्भागीय मुख्यालय से महज चंद किलो मीटर के फासले पर मौजूद ग्राम छतवई में आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते ने भूसे से लदे ओवरलोड वाहन को चेकिंग के दौरान रोक लिया. जिसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने उड़नदस्ता के उक्त कर्मचारी से भाजपा जिलाध्यक्ष की बात करवाई, जिसका ऑडियो चर्चा में बना हुआ है.
कथित ऑडियो में एक व्यक्ति द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष से वाहन पकड़ने वाले से बात कराने की बात कह रहा है. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने संबंधित आरटीओ कर्मी को अपना परिचय दिया लेकिन आरटीओ कर्मी ने उन्हे पहचानने से इनकार कर दिया. भूसा लोड वाहन के चालान को लेकर बात शुरू हुई और धीरे-धीरे बहस शुरू हो गई. कथित आडियो में जिलाध्यक्ष, आरटीओ कर्मचारी से कहते हैं कि क्या भूसे की गाड़ी का भी चालान होता है, इसपर कर्मचारी ने जवाब दिया कि बिलकुल होता है. जिलाध्यक्ष ने कहा मैं कलेक्टर को लाइन पर ले रहा हूं आप बात कर लीजिए. जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपा जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं, कर्मचारी ने कहा आप जो भी बोल रहे हों इसपर जिलाध्यक्ष ने कहा पता है बात किससे कर रहे हो? आरटीओ हो तो तमाशा हो गए क्या? आरटीओ कर्मचारी ने कहा कि आप जिलाध्यक्ष बन गए तो क्या राष्ट्रपति बन गए.
आरटीओ कर्मचारी ने कहा कि मेरी बात सुनिए, ये मेरा काम है और कलेक्टर का आदेश है. बदतमीजी से बात मत करिए, बाद में देखा जाएगा कि आप जिलाध्यक्ष हैं या कौन हैं. आचार संहिता चल रही है इसलिए बदतमीजी से बात मत करिएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा अरे तुम कहां पर हो बताओ मुझे, आरटीओ कर्मचारी ने कहा मैं जहां पर भी हूं अपने ड्राइवर से बात कर लीजिए और पूछ लीजिए. जिलाध्यक्ष ने कहा तुम किसान की गाड़ी रोककर भूसे का चालान करोगे, कर्मचारी ने कहा आप गाड़ी की स्थिति देख लीजिए. ओवर साइज और ओवर हाइट है. मैं कोई घर का काम नहीं कर रहा हूं, आप जिलाध्यक्ष हैं तो आ जाइए मैं आपको दिखा देता हूं क्या जिलाध्यक्ष हैं.
पूरा मामला जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें