Table of Contents
Toggleरीवा न्यायालय भवन उद्घाटन: भव्य इमारत या अधूरी तैयारियों की हकीकत?
रीवा न्यायालय भवन उद्घाटन: रीवा जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित जिला न्यायालय का संचालन आज से नए और भव्य भवन से शुरू हो गया है. इस भवन की भव्यता को देखकर कई लोग उत्साहित नजर आए, लेकिन शुरुआत के पहले ही अधिवक्ताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की.

अधिवक्ताओं की नाराजगी
अधिवक्ताओं का कहना है कि नए भवन में उनके लिए चैंबर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. चैंबर का अलॉटमेंट भी अब तक नहीं हुआ है. इसके अलावा पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव भी उन्हें परेशान कर रहा है. उनका आरोप है कि अधूरी तैयारियों के बावजूद जल्दबाजी में न्यायालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया.
“ताजमहल” जैसी भव्यता
नए न्यायालय भवन की खूबसूरती को देखकर कई अधिवक्ता और स्थानीय लोग इसे “ताजमहल” जैसा बताते नजर आए. विशाल और आकर्षक ढांचे के कारण इसे रीवा के सबसे भव्य सरकारी भवनों में गिना जा रहा है.

सवालों के घेरे में प्रशासन
भवन की भव्यता के बावजूद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब मूलभूत सुविधाएं ही पूरी नहीं हैं तो क्या इसे सफल कहा जा सकता है. क्या प्रशासन को अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान किए बिना नए भवन से संचालन शुरू करना चाहिए था.