Vindhya First

सीधी: स्कूल में बच्चे से मैला साफ कराने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

शिक्षा व्यवस्था शर्मसार

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जो पूरी शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है. इस घटना ने सरकार के ‘सब पढ़े सब बढ़े’ के मंसूबों पर अब पानी फेर दिया है. सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल के अंतर्गत बहरी थाना क्षेत्र के संकुल केंद्र पोखरा के एक स्कूल में शिक्षक ने पढ़ने आए एक छात्र से मैला साफ करवाया है.

दरअसल, यह पूरा मामला 1 फरवरी का है जहा शासकीय प्राथमिक शाला पोखरा सथार टोला का है, जहां कक्षा 2 में पढ़ने वाला छात्र बालेंद्र साहू के साथ यह घटना हुई है. छात्र जब सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचा तो शिक्षक मणिराज सिंह गोंड छात्र से कहा कि कमरे में गंदगी पड़ी हुई है उसे हटा दो. जब छात्र ने हटाने से मना कर दिया तो शिक्षक आग बबूला हो गया और बच्चे के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही यह भी कहा कि यदि नहीं फेंकोगे तो कल से स्कूल नहीं आने दूंगा.

छात्र के पिता रवि नंदन साहू ने बताया कि मार खाने की वजह से बच्चा डर गया और उसने मैला साफ कर दिया. इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह थी कि जिस थाली में बच्चों को मध्यान भोजन परोसा जाता है, वही थाली शिक्षक ने मैला साफ करने के लिए दी. बाद में वही थाली बच्चे से धुलवाकर उसमें ही मध्यान भोजन की खिचड़ी परोस कर दे दी.

छुट्टी के बाद बच्चे ने घर जाकर घटना की जानकारी माता-पिता को दी. अगले दिन पिता रवि नंदन साहू ने बहरी थाना में शिक्षक मणिराज सिंह के खिलाफ आवेदन दिया। जिसपर धारा 323, 504, 75 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया गया है.

(मनोज शुक्ला)