Vindhya First

डिप्टी रेंजर के हमले से चौकीदार लहुलुहान, वीडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

सीधी जिले (Sidhi District) के मझौली रेंज के वन चौकी नाका पथरौला का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में पथरौला में पदस्थ चौकीदार पर पुरानी रंजिश को लेकर डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger) ने हमला कर दिया. जिसकी वजह से आंख के बगल में चोंट लगने से चौकीदार लहूलुहान हो गया. हमले से घायल चौकीदार ने इसकी शिकायत डीएफओ सीधी (DFO Sidhi) से की है.

मिली जानकारी के अनुसार वन चौकी नाका पथरौला में पदस्थ चौकीदार श्यामसुंदर बैगा अपनी ड्यूटी को लेकर काफी चर्चित रहता है. चौकीदार श्यामसुंदर पर डिप्टी रेंजर राजेश शुक्ला द्वारा कुछ अनाधिकृत रूप से दबाव बनाया जा रहा था जिसके लिये चौकीदार तैयार नहीं था. इसी को लेकर उनके बीच कुछ समय से विवाद चला आ रहा था. यही विवाद आगे चलकर अब गाली गलौच और मारमीट में बदल गया.

गाली गलौच का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक 21 मई की सुबह करीब 9 बजे वन चौकी नाका में डिप्टी रेंजर राजेश शुक्ला पहुंचे और गाली-गलौच करते हुये चौकीदार श्यामसुंदर बैगा पर हमला कर दिया. इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद और श्यामसुंदर की शिकायत पर मझौली थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं पर डिप्टी रेंजर राजेश शुक्ला पर मामला दर्ज कर लिया है.

डीएफओ ने दिए विभागीय जांच के आदेश
सीधी जिले के वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है. उन्होंने मामले जानकारी देते हुए यह बताया है कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंप दी गई है. विभागीय जांच के उपरांत इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.