Vindhya First

सीधी विधानसभा: कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी ने जीता जनता का दिल

सीधी विधानसभा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 610 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह विधानसभा भोपाल से इतनी दूरी पर होने बाद भी प्रदेश राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण है. कभी कांग्रेस पार्टी की सुरक्षित सीट मानी जाने वाली यह सीट विगत तीन विधानसभा चुनाव से बीजेपी के कब्जे में है. ब्राह्मण एवं आदिवासी वोटर इस विधानसभा में निर्णायक भूमिका में हैं.

सीधी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच अक्सर टक्कर हुई है. यहां से कांग्रेस पार्टी के नेता तथा पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल ने लगातार सात बार चुनाव जीतकर सीट पर अपना क़ब्ज़ा बनाए रखा. हालांकि केदारनाथ शुक्ला ने लगातार तीन बार जीत दर्ज कर भाजपा के लिए सीधी विधानसभा को सुरक्षित सीट बनाने का कार्य किया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह भी इस विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

जातिगत समीकरण
2018 की मतदाता सूची अनुसार सीधी में 2. 24 लाख वोटर हैं. 1.17 लाख पुरूष वोटर और 1.06 लाख महिला वोटर है.  इनमें सबसे ज्यादा आदिवासी वोटर हैं. इसके बाद क्षत्रिय, ब्राह्मण एवं ओबीसी वोटर भी निर्णायक बनकर सामने आते हैं. जिला मुख्यालय होने के कारण शहरी क्षेत्र में व्यापारी वर्ग भी हार जीत प्रभावित करते हैं.

1998 से 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में सीधी से बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ शुक्ला को 69297 वोट मिले यानी लगभग 45 प्रतिशत. इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे कांग्रेस के कमलेश्वर प्रसाद को 49311 वोट मिले यानी लगभग 32 प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर 19986 वोट का था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से कृष्ण कुमार सिंह भवर साहब को 9540 वोट मिले,  तो बहुजन समाज पार्टी के 7822 वोट मिले थे. नोटा में 2823 वोट पड़े थे.

  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 में सीधी से बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ शुक्ला को 53115 वोट मिले लगभग 40 प्रतिशत वोट इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे कांग्रेस के कमलेश्वर प्रसाद जिन्हें 50755 वोट मिले यानी लगभग 39 प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर रहा 2360 था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2008 में सीधी से बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ शुक्ला को 44197 वोट मिले यानी लगभग 39 प्रतिशत. इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे कांग्रेस के कृष्ण कुमार सिंह भंवर साहब जिन्हें 17375 वोट मिले यानी लगभग 15 प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर 26822 वोट का था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2003 में सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार को 40828 वोट मिले यानी लगभग 37 प्रतिशत. इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे बीजेपी के केदारनाथ शुक्ला जिन्हें 37284 वोट मिले यानी लगभग 34.1 प्रतिशत.इस चुनाव में जीत का अंतर  3584 वोट का  था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 1998  में सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार को 37447 वोट मिले यानी लगभग 43.56  प्रतिशत. इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे जनता दल के बृजेन्द्रनाथ सिंह को 16524 वोट मिले यानी लगभग 19.22  प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर 20903 वोट का  था.