Vindhya First

लोकसभा चुनाव 2024: सीधी से बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल को बताया पावरफुल, ग़रीबी पर बोले यहां हर घर में मोटरसाइकिल

sidhi news

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है. इस चुनाव में सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव लगाया है. इस सीट से बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. इससे पहले इस सीट से रीति पाठक सांसद थीं लेकिन साल 2023 में बीजेपी ने रीति को विधानसभा का टिकट दिया था. रीति ने यहां से दो बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी इसलिए विधानसभा चुनाव में उन्हें एकतरफा जीत मिली और उन्हें सांसदी से इस्तीफा देना पड़ा. 

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. राजेश मिश्रा पेशे से डॉक्टर हैं और कई सालों से बीजेपी, आरएसएस से जुड़े हुए हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में राजेश मिश्रा को बीजेपी से टिकट की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टिकट न मिलने पर राजेश मिश्रा ने नारजगी जाहिर करते हुए ट्विटर का बायो बदल दिया और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा भी लिखा लिया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

हालांकि बाद में राजेश मिश्रा की पार्टी से बात हुई और उन्होंने विधानसभा चुनाव में रीति पाठक को समर्थन दिया. जब लोकसभा की बारी आई तो राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला समेत केन्द्रीय मंत्री भी पहुंचे थे. साथ ही राजेश मिश्रा इस साल के चुनाव में मध्यप्रदेश से नामांकन दाखिल करने वाले पहले उम्मीदवार भी बने.

विंध्य फर्स्ट को दिए इंटरव्यू में राजेश मिश्रा ने टिकट न मिलने पर  नाराजगी से लेकर, कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे कमलेश्वर पटेल से अपने संबंधों, सीधी की स्वास्थ्य सेवाओं, और चुनाव जीतने पर प्राथमिकता में होने वाले काम जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की है.

ये भी पढ़ें: सांसद जनार्दन मिश्रा ने क्षेत्र में कितना किया विकास, देखिए इस रिपोर्ट कार्ड में

 

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें