Vindhya First

Dream11 से 1 करोड़ कमाने की Dark Strategy, क्या है Fantasy Gaming की Reality

ऑनलाइन एप्स आधारित गेम्स, जिनमें फैंटेसी स्पोर्ट, रम्मी, लूडो, शेयर ट्रेडिंग जैसे गेम्स, क्रिप्टो-आधारित गेम्स होते हैं, जो रियल मनी गेम्स कहलाते हैं, लोग पैसे और इनाम के लिए खेलते हैं. ये खेल चांस यानी रिस्क पर खेला जाता है.
ड्रीम11 या fantasy app की मनी गेमिंग में करोड़ों लोग टीम बनाते हैं और 10 रुपये का भी सट्टा लगाकर बोरिंग से बोरिंग पूरा मैच देखते हैं. जो लोग जीतते हैं वो दुबारा जीतने के लिए खेलते हैं. और जो हारते हैं वो हारा हुआ वापस पाने के लिए खेलते हैं.

देश का यूथ फेमस खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज के सुझाए ऑनलाइन गेम्स में डूबता जा रहा है. इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के कारण ‘मनी गेमिंग’ इंडस्ट्री का खासा विस्तार हुआ है. विज्ञापन में तेज स्पीड से वार्निंग भी दी जाती है कि, इन्हें संभलकर खेलें, इनकी लत लग सकती है.

उदारहण:
प्लेयर्स हैं, पांचों ने अलग-अलग 100 रुपये लगाए, 500 रुपये इकट्ठे हुए. अब इसमें कटेगा 28% gst यानी 140 रुपये गवर्नमेंट लेगी. अब बचे 360 रुपये. अब इसमें fantasy app का जो ओनर होता है वो 20% अपना हिस्सा लेता है. यानी 72 रुपये निकालने पर अब बचे 288. कायदे से देखा जाए तो ये अमाउंट जीतने वाले प्लेयर को मिलना चाहिए. लेकिन जब उसको मिलेगा तब उसे 30% TDS भी देना होगा. क्योंकि सेक्शन 115BBJ और 194BA जिसमें साफ़ लिखा हुआ है कि ऑनलाइन गेम्स में विनर्स को 30% का टैक्स देना होगा.
तो अब 30% TDS यानी 86.4 रुपये गवर्नमेंट के पास चले गए. अब विनर को सिर्फ 201.6 रुपये मिले जिसमें से 100 रुपये प्लेयर ने अपने खुद के लगाए थे. ये भी हटा दिया जाये तो विनर को 101.6 का मुनाफ़ा हुआ.

इस 500 रुपये के गेम में प्लेयर को मिलते हैं सिर्फ 101.6 रुपये. fantasy app को मिले 72 रुपये और गवर्नमेंट को GST और TDS दोनों मिला दिया जाये तो 226.4 रुपये का मुनाफ़ा हुआ.
सबसे ज्यादा फायदा अगर हुआ तो वो गवर्नमेंट को. और ये कोई छोटा अमाउंट नहीं है ये करोड़ों में जाता है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ इंडियन क्रिकेट टीम के हर इंटरनेशनल मैच में करीबन 15 सौ करोड़ रुपये इन प्लातेफोर्म्स पर लोग लगाते हैं.
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स मैच को मिला दें तो 10 लाख करोड़ से भी ज़्यादा बड़ा नंबर है ये. fantasy गेमिंग app की 2022 की रेवेन्यु की बात करें तो 6 हज़ार 8 सौ करोड़ रुपये है. और ये रेवन्यू 2027 तक 25 हज़ार 240 करोड़ हो जाएगा.

इस तरह के बहुत से गेम होते हैं. अगर एक मेगा इवेंट की बात करें जिसमें जीतने वाला मेगा विनर बनता है. तो कम से कम 1.5 करोड़ लोग participate करते हैं. जिसकी एंट्री फीस 49 रूपये होती है. यानी 1.5 करोड़ में 49 को multiply करें तो 73.5 करोड़ इकट्टे होते हैं, जिसमें से 33.28 करोड़ गवर्नमेंट के पास जाता है और fantasy app के पास 10.58 करोड़ रुपये जाता है. और ये सिर्फ एक मैच के एक छोटी सी एक्टिविटी का अमाउंट है. ऐसे न जाने कितनी प्रतियोगिताएं होती हैं.
एक IPL में 74 मैच होते हैं, वर्ल्ड कप में 48 मैच होते हैं. साल भर में इतनी सारी लीग्स होती हैं. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं हॉकी, फुटबॉल हर जगह पे बहुत से मैचस होते हैं. सट्टे लगते हैं और कई हज़ार करोड़ भारत सरकार, राज्य सरकार और fantasy app की जेब में जाता है. यही नहीं fantasy app सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स से ऐड करवाते हैं और इससे उन्हें भी पैसा मिलता है. BCCI के पास अलग-अलग राइट्स होते हैं, तो BCCI के पास भी करोड़ों रुपये जाते हैं.
कहने का मतलब ये है कि, इससे BCCI पैसा कमा रही है, स्टेट गवर्नमेंट पैसा कमा रही है, सेंट्रेल गवर्नमेंट पैसा कमा रही है, क्रिकेटरस और सेलिब्रिटी पैसा कमा रहे हैं. ये पैसा आ कहाँ से रहा है? तो ये पैसा दे रहे हैं आप…आपके मां-बाप की मेहनत का या आपकी खुद की मेहनत का. इसमें जेब आपकी ही कट रही है.
हालही की रिपोर्ट है जहाँ EDUTECK की BYJUS वगेरह कंपनिया लोस में हैं और fantasy app उनिकोन बनते जा रहे हैं. हजारों करोड़ कमा रही हैं आपको करोडपति बनने के सपने दिखाकर. अगर एक-दो कोई भी जीत जाता है तो लोगों को लगता है कि वो भी करोड़पति बन जाएंगे.
गणतीय रूप से समझें 
इन apps पे एक इंसान के जीतने की प्रोबबिलिटी बहुत कम है. मेगा इवेंट की बात करें तो 0.00000667% प्रोबबिलिटी है आपके जीतने की. अगर आप अपने फ्रेंड्स, स्कूल, कॉलेज और गांव के एक लाख लोगों को इकट्टा करके भी टीम बनायें तो भी आपके जीतने के चान्सेस बहुत कम हैं. आप 7 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की भी टीम बनाएँगे तो भी जीतने के चान्सेस बहुत कम हैं. अब आप सोच रहे हैं ऐसा क्यों?

इन FANTACY APPS में दो टीमों में से 11 लोगों की टीम बनानी होती है. यानी 22 प्लेयर्स में से 11 को चुनना होता है. सारे कॉम्बिनेशन को कैलकुलेट करने पर टीम कॉम्बिनेशन होता है 705432. लेकिन बात यहाँ ख़त्म नहीं होती है, इसमें भी चुनने होते हैं कैप्टेन और वाईस कैप्टेन. सिर्फ एक टीम के अन्दर कैप्टेन और वाईस कैप्टेन बनने के 110 कॉम्बिनेशन बनते हैं. अब अगर हम टीम कॉम्बिनेशन और कैप्टेन कॉम्बिनेशन को multiply करते हैं. यानी 705432 से 110 को तो 77597520 आता है. इस कैलकुलेशन का साफ़ मतलब है कि किसी छोटे देश का प्रधानमन्त्री बनने की आम आदमी की संभावना ज्यादा है, लेकिन इन apps में खेल कर करोडपति बनने की नहीं है. ये सिर्फ आम इंसान की बात नहीं है यहाँ तक fantasy app का ओनर, विराट कोहली, MS धोनी कोई भी टीम बनाले तो बिलकुल ज़रूरी नहीं है कि वो जीत ही जाएँ खेले.

ये APPS FARE तो रहते हैं लेकिन इनमें जीतने की जो प्रोबबिलिटी रहती है वो छुपा कर रखी जाती है. उलटा ये बताया जाता है कि अगर आप ऐसे ही टीम बनाते रहे, खेलते रहे तो एक न एक दिन करोडपति ज़रूर बन जाएंगें. इसमें आप खेलते-खेलते कुछ बाजियां ज़रूर जीत सकते हैं, लेकिन असली जीत तो उपर बैठे मास्टर की है जो आपको खिला-खिला कर असली गेम जीत रहे हैं. और करोड़पति बन रहे हैं. आजकल घर वालों के पास बैठने का समय नहीं होता है लेकिन किसी भी मैच में 10 रुपये भी अगर लगाया है तो पूरा मैच टीवी के सामने बैठ कर देखते हैं और अगर आपके चुने हुए प्लेयर ने रन मार दिए तो उसमें आपकी एक्सिटमेंट बढ़ जाती है और आप और ज़्यादा पैसे लगाते हैं.