Vindhya First

Search

विंध्य में कैसा रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया रीवा संभाग में बारिश का अनुमान

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. यहां पर होने वाली अधिकांश खेती मानसून पर आधारित होती है. खासकर धान की खेती के लिए अच्छा मानसून बहुत जरूरी होता है. अगर बारिश अच्छी हुई तो फसल की पैदावार बढ़ जाती है. साल 2023 के मुकाबले इस बार औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान है. बता दें कि इस बार केरल के रास्ते आने वाला मानसून विंध्य में समय से पहले ही अपनी आमद दे रहा है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस साल मानसून सामान्य तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्तक दे सकता है. केरल से मानसून को विंध्य के रीवा, सतना और सीधी पहुंचने में लगभग 15 दिन का समय लगता है. ऐसे में विंध्य में मानसून 16 जून से 21 जून के बीच पहुंचने का अनुमान है. इस बार भी विंध्य में मानसून की इंट्री पूर्वी हिस्से यानी अनूपपुर से होगी.

25 मई से शुरू होगा नौतपा
गौरतलब है कि इस बार मानसून के पहले विंध्यवासियों को गर्मी खूब रुलाने वाली है. फिलहाल यहां पर 42 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. नौतपा में यह बढ़कर 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि नौतपा के आखिरी दिनों में गरज चमक के साथ छीटे पड़ने का भी अनुमान है. इस बार 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहने वाला है. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नौतपा में दोपहर के समय लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए.

नौतपा से है बारिश का कनेक्शन
आमतौर पर माना जाता है कि नौतपा जिनता अधिक तपेगा बारिश भी उतनी अच्छी होगी. मानसून की आमद आमतौर पर जून की पहली तारीख को केरल से होती है. लेकिन तय तारीख में 4 दिन कम या फिर ज्यादा होने की गुंजाइश रखी जाती है. ऐसे में इस बार देश में 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी मानसून आ सकता है.

इन सालों में देरी से पहुंचा मानसून
पिछले 14 साल के आंकडों पर नजर डालें तो 4 बार ऐसे भी मौके आए हैं जब 20 जून के बाद मानसून की एंट्री विंध्य क्षेत्र में हुई है. साल 2017, 2018 और 2019 में लगातार मानसून देरी से विंध्य के रीवा, सतना और सीधी में पहुंचा था. वहीं साल 2023 में 24 जून को प्रदेश में मानसून का प्रवेश हुआ था.