हीरों का शहर पन्ना (Diamond City Panna), देश के दिल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थित है. देश के कुल हीरे का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ पन्ना की धरती में पाया जाता है. यहां सुबह होते ही लोग अपनी किस्मत आजमाने हीरे की खदानों में पहुंच जाते हैं. पन्ना में स्थानीय लोगों के अलावा कई कंपनियां भी हीरे की खोज में लगी हुई हैं. कई लोगों ने हीरे की खोज में ही अपना पूरा जीवन खपा दिया है. खास बात यह है कि कई लोग एक झटके में लखपति और करोड़पति भी बन जाते हैं. बता दें कि आदिवासी और जंगली क्षेत्र होने के कारण पन्ना में रोजगार के अवसर सीमित हैं. ऐसे में लोगों ने हीरे की खुदाई को ही अपनी आजीविका का साधन बना लिया है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि जमीन से हीरा कैसे निकाला जाता है.
पन्ना में है हीरा कार्यालय
पन्ना जिले की हीरा खदानों में अक्सर ही हीरा मिलते रहते हैं. यहां पाए जाने वाले हीरा को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया जाता है. हीरा जमा करने वालों को हीरा का कैरेट और उसका साइज लिख कर दिया जाता है. इसके बाद इन हीरों को नीलामी में शामिल किया जाता है. नीलामी से मिलने वाला पैसा हीरा के मालिक को दिया जाता है. पन्ना में हीरे की खदानों का प्रबंधन भारत सरकार के स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC LTD) की हीरा खनन परियोजना के तहत किया जाता है. अन्य खदानों में सरकारी एजेंसी द्वारा हर साल संभावित खनिकों को भूमि पट्टे (lease) पर दी जाती है.
ये भी पढ़ें – क्या ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने के लिए होता है? जानिए कैसे होता है पूरा खेल
निजी भूमि में हीरा खदान
हीरा खदान में किस्मत आजमाने के लिए निजी भूमि का प्रयोग किया जा सकता है. निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवाना होता है. इसके बाद हीरा खदान शुरू की जा सकती है.
हीरे की नीलामी
बता दें कि अभी 4 दिसंबर को हीरे की नीलामी खत्म हुई है. इसके बाद अब अगली हीरे की नीलामी मार्च महीने में रखी जाएगी. इसके साथ ही पन्ना में हीरा पार्क की स्थापना करने की योजना है. हीरा पार्क स्थापित हो जाने से हीरे की कटिंग, पॉलिश यहीं हो सकेगी. पन्ना में मिलने वाले हीरों को कटिंग और पॉलिश के लिए मुंबई एवं गुजरात भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi क्यों हैं चर्चा में, जानिए किन आरोपों में जाना पड़ सकता है जेल!
पन्ना में हीरा की खदान में काम करने वालों की कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियो।।