Vindhya First

Rewa Gangrape: रीवा के गुढ़ में हुए गैंगरेप की पूरी कहानी, पिकनिक स्पॉट में मौजूद थे 8 आरोपी, जरा सी चूक में चली जाती जान

रीवा ज़िला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर भैरव बाबा मंदिर के पास गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. कुड़ियां नाले के पास एक महिला के साथ 5 दरिदों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. इतना ही नहीं उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

मध्य प्रदेश (MP) के रीवा जिले के गुढ़ (Gudh) में बीते दिनों नवविवाहिता महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आई है. इंसानियत को शर्मशार करने वाली यह घटना रीवा ज़िला मुख्यालय से महज 28 किलोमीटर दूर भैरव बाबा मंदिर (Bhairav ​​Baba Temple) के समीप कुड़ियां नाले के पास हुई. अपने पति के साथ घूमने निकली इस महिला के साथ 8 दरिदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. विंध्य फर्स्ट की टीम ने रेप पीड़िता से बात की. महिला ने बताया कि गुढ़ स्थित जिस पिकनिक स्पॉट में हम घूमने के लिए गए थे, वहां पहले से आरोपी मौजूद थे.

पीड़िता ने बताया कि उन आरोपियों ने हमारे साथ मारपीट की. मेरे पति को तीन लोगों ने पकड़ लिया था, फिर बारी-बारी से सभी ने रेप किया. घटना के बारे में बताते हुए पीड़िता लगातार अपना मुंह साड़ी से ढंकती रही. महिला का कहना था कि, अगर अब हमें लोग देखेंगे, तो कहेंगे कि ये वही है न, जिसके साथ बलात्कार की घटना हुई है. अब हम पति पत्नि ताउम्र कहीं घूमने नहीं जा सकेगें.

पति की आंखों के सामने महिला का बलात्कार
बता दें कि यह घटना 21 अक्टूबर, दिन सोमवार को दोपहर करीबन 1:30 बजे की है. एक नवविवाहित जोड़ा घूमने के लिए भैरव बाबा मंदिर के पास पहुंचा. बाद में मंदिर से थोड़ा आगे कुड़िया नाले के पास जाकर दोनों बैठ जाते हैं. तभी कुछ दूरी पर पार्टी कर रहे 8 बदमाश वहां आते हैं और युवक को धमका कर महिला को दूसरी ओर खींच ले जाते हैं. इस दौरान बदमाशों ने नवविवाहित जोड़े के साथ मारपीट की. पति के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पति के विरोध करने पर दरिंदों ने सारी हदें पार कर दीं, पति के सामने ही, उसकी पत्नी के साथ बारी-बारी से सभी आरोपियों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों ने फोन में रिकॉर्ड की घटना
पीड़ित महिला ने बताया कि बलात्कार करने वाले आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. आरोपियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित महिला और उसके पति ने अपनी जान बचाई और किसी तरह से वहां से निकल सकें. हालांकि इसके बाद वह आरोपियों से डरे नहीं और पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हर 16 मिनट में रेप की घटना
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में हर रोज़ रेप जैसी कई घटनाएं होती हैं. NCRB के मुताबिक हर 20 मिनट में देश में रेप जैसे जघन्य अपराध होते हैं, यानी हर 1 घंटे में 3 रेप हो रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि कठोर कानून होने के बाद भी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

रेप पीड़िता की जुबानी आपबीती सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.