Vindhya First

Search

Independence Day 2024: आजादी की 78वीं वर्षगांठ, जय हिंद जय भारत से गूंजा आसमान

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किला से तिरंगा फहराया. इस मौके पर 6000 विशेष मेहमान उपस्थित थे.

15 अगस्त 1947 को हमारे देश भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली. देश आज जश्न – ए – आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह हर भारतीय (Indian) के लिए गर्व का दिन है. इस खास मौके पर देश भर में ध्वजारोहण (flag hoisting) करके सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आज का दिन इस मामले में भी खास है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाता है. इस दिन को शायद ही कभी कोई भारतीय भूल पाएगा.

साल 1947 में आजादी मिलने के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराया था. इसके बाद से हर साल लाल किले में तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार 11वीं बार ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी इसके बाद बच्चों से मिले और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. 6000 विशेष मेहमानों की मौजूदगी में इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था.

स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणि है देश
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आज हम यहां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो ये सब उन स्वतंत्रता सेनानियों की देन है जिन्होंने इसके लिए अपनी जान दी है. ये देश उनका ऋणि है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लाल किले से अपनी सरकार का आगे का विजन भी बताया. उन्होंने कहा कि अब देश में वन नेशन वन इलेक्‍शन, UCC और कृषि व्यवस्था में ट्रांस्फॉर्म की जरूरत है.

तिरंगा यात्रा का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इस बार देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. हाथों में तिरंगा लिए युवा, जवान और वृद्धजनों ने जय हिंद, जय भारत के नारे लगाए.