जवान प्रिंस गर्ग: सतना के शहीद प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जवान प्रिंस गर्ग: 28 अप्रैल की रात जैतवारा थाना परिसर के बैरक में बदमाश अच्छू शर्मा ने प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी थी. गोली उनके सीने में कॉलर बोन के नीचे से आर-पार हो गई थी.
गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर हालत में प्रिंस गर्ग को पहले सतना, फिर रीवा और हालत बिगड़ने पर 7 मई को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया था. लगभग 11 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सतना के प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शुक्रवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर सतना स्थित उनके महदेवा निवास पर लाया गया, जहां पूरा परिवार, जिला प्रशासन और पुलिस महकमा गमगीन माहौल में मौजूद रहा. महदेवा मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके चचेरे छोटे भाई कपिल गर्ग ने उन्हें मुखाग्नि दी. यह दृश्य इतना हृदय विदारक था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं.

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
अंतिम यात्रा में सतना के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस ने अपने इस वीर सिपाही को सलामी दी और साथी जवानों ने कंधा देकर अपने जांबाज को विदा किया.
पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे
प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं. उनके बच्चों ने अभी ठीक से दुनिया भी नहीं देखी थी और उनके सिर से पिता का साया छिन गया. मासूम बच्चों की नम आंखें देखकर हर किसी का दिल भर आया.