Table of Contents
Toggleमऊगंज सीएम राइज स्कूल घोटाला: मजदूरों की मजदूरी बकाया और घटिया निर्माण के आरोप
मऊगंज सीएम राइज स्कूल घोटाला: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में सीएम राइज स्कूल योजना पर अब सबसे बड़ा दाग लग गया है. जिस गौरी सीएम राइज विद्यालय को शिक्षा का आदर्श मॉडल बनना था, वही अब भ्रष्टाचार, शोषण और घटिया निर्माण का प्रतीक बन चुका है. करोड़ों की लागत से बन रहा यह स्कूल अब विवादों में है.
मजदूरों का शोषण और रुकी मजदूरी
इस निर्माण कार्य में जुड़े मजदूरों का कहना है कि उन्होंने ईमानदारी से पसीना बहाया, लेकिन मेहनताना तक नहीं मिला. जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो उन्हें धमकियां दी गईं. मजबूर होकर मजदूरों ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इन मजदूरों को न्याय दिलाता है या फिर ठेकेदारों की दबंगई के आगे झुक जाता है.

घटिया निर्माण सामग्री का आरोप
मजदूरों ने न केवल मजदूरी रोकने का मुद्दा उठाया, बल्कि निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का भी बड़ा आरोप लगाया है. सवाल यह है कि शिक्षा का यह मंदिर क्या भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा हो रहा है? यदि ऐसा है तो यह इमारत बनने से पहले ही डेंजर ज़ोन में पहुंच सकती है.

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
यह सिर्फ मजदूरों का संघर्ष नहीं, बल्कि मऊगंज के बच्चों के भविष्य का सवाल है. घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का यह खेल हमारे आने वाली पीढ़ियों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों को खतरे में डाल रहा है. शिक्षा विभाग और निर्माण एजेंसियों की चुप्पी ने भी संदेह और गहरा कर दिया है.
ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
मजदूरों का कहना है कि रुकी हुई मजदूरी तुरंत दी जाए. इसके साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी भेजी जाए. दोषी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए और इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों पर FIR दर्ज हो. तभी शिक्षा के मंदिर को भ्रष्टाचार के अड्डे बनने से रोका जा सकता है.

मऊगंज का यह मामला सिर्फ मजदूरी तक सीमित नहीं है. यह शिक्षा, ईमानदारी और आने वाले कल के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है. सवाल अब यह है कि क्या इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी या फिर ठेकेदार और अधिकारी मिलकर बच्चों के सपनों की नींव को भी खोखला कर देंगे.
लोकेशन: मऊगंज | रिपोर्ट: लवकेश सिंह
यह भी पढ़ें: महिला DSP वर्षा पटेल: महिला वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त कर DSP बनी, नवजात बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू