Vindhya First

IPL की तर्ज पर MP में शुरू हुआ MPL, 5 टीमें ले रहीं हिस्सा, जानिए किस टीम के साथ किसका मुकाबला होगा

भारत देश के युवाओं की रगों में Cricket खून की तरह दौड़ता है, हर कोई छोटा हो या बड़ा Cricket  देखने के लिए सब काम छोड़ देता है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के Cricket  Lover  के लिए MPL टूर्नामेंट काफी उत्साहपूर्ण है. ऐसा माना जा रहा है कि MPL से मध्यप्रदेश के Players को अच्छा खासा मुनाफा होगा. MPL खेलने के बाद IPL और बड़े टूर्नामेंट में जाने का रास्ता खुल जाएगा. तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में भी अपने अलग लीग खेले जाते हैं. उसी तर्ज पर इस बार मध्यप्रदेश ने भी इसकी शुरुआत की है. क्या MPL मध्यप्रदेश के खिलाडियों को अपना करियर बनाने में कारगर साबित होगा.

IPL की तरह मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग यानी (MPL) का आगाज़ हो चुका है. MPL के पहले सीजन में 5 टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. हर एक टीम में 16-16 Players रखे गए हैं. 15 जून से 23 जून तक MPL टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. 7 दिनों के इस प्रीमियर लीग में अलग-अलग हिस्सों से आए Player अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 5 टीमों में रीवा जगुआर, मालवा पैंथर्स, भोपाल लियोपार्ड, ग्वालियर चीता और जबलपुर लायन्स शामिल हैं. रीवा जगुआर टीम के हेड कोच ईश्वर पांडेय हैं

MPL टूर्नामेंट ग्वालियर में खेला जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ग्वालियर के शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट्स में मध्य प्रदेश लीग ‘सिंधिया कप’ में दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी. मैचों का सीधा प्रसारण सोनी या जियो सिनेमा में से किसी एक पर किया जाएगा. लोगों का मानना है कि, अब मप्र. लीग भी नया इतिहास बनाएगी. मध्यप्रदेश के क्रिकेटर्स को रॉकेट में बैठने का मौका दिया है जो उनको नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा.

2024 में MPL की शुरुआत की गयी. इस लीग के सफल होने के बाद साल 2025 में टीमें बढेंगी और मैच ग्वालियर के साथ इंदौर में भी होंगे. टीमों में क्रिकेटर्स के चयन के लिए 3 कैटेगरी रखी गई है. Category A में इंडिया, रणजी, IPL खेल चुके क्रिकेटर, Category B कैटेगरी बी में मप्र सीनियर डिवीजन और ग्रुप सी कैटेगरी में डिवीजन के मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है. जिसमें 19 साल से कम उम्र के क्रिकेटर्स को शामिल नहीं किया गया है. वहीं लीग का थीम सांग है जिसमें MP लीग का दंगल जारी कर सबकी अपनी तैयारी है. 

पूरी जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो ||



https://www.youtube.com/watch?v=cDkrZ10_7-s