देश में Question paper leak होने के दावों के बीच MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के paper leak होने का दावा किया गया है. लेकिन आयोग ने कहा कि पेपर निर्धारित तिथि 23 जून रविवार यानि आज ही आयोजित होगी.
MPPSC ने सोशल मीडिया हैंडल Telegram पर पेपर लीक के दावों को ‘निराधार’ बताते हुए कहा है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय और तारीख़ पर ही आयोजित होगी. Mppsc वो परीक्षा है जिससे Deputy Collectorऔर DSP जैसे पदों पर भर्ती होती है, क्या उसका पेपर सच में लीक हो चुका है? शुक्रवार रात 12:00 बजे से पेपर के सौदे Telegram पर ₹2500 में हो रहे थे. जनरल स्टडी का पेपर द सूत्र के पास आया है ऐसा द सूत्र की रिपोर्ट में लिखा है. कहा गया ये पेपर हूबहू प्री में आने वाले पेपर जैसा ही है.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि जो पेपर आया है वह पेपर 1 है सेट यानी SET A परीक्षा में चार सेट A,B,C,D होते हैं. लेकिन पेपर तो एक ही होता है इसमें प्रश्न क्रम बदले हुए होते हैं इस पेपर पर साइड में 2024 लिखा हुआ है. रियल एग्जाम क्वेश्चन पेपर की तरह ही 100 प्रश्न है जो कुल 200 अंकों के हैं. स्टूडेंट के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.
Telegram ग्रुप पर इस पेपर का सौदा ₹2500 में करने के मैसेज शुक्रवार देर रात को आने शुरू हो गए सामने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपा कर रखी सिर्फ टेलीग्राम की आईडी दी साथ ही में पेपर मांगने वालों के लिए QR कोड भेजा कि, इस पर पहले पैसे दो फिर वह पेपर भेजेगा. प्रारंभिक तौर पर यह मामला साइबर ठगी से जुड़ा है लेकिन इससे 1,83000 उम्मीदवार चिंतित हैं.
Mppsc प्रेलिम्स 2024 के लेकर पेपर लीक का पूरा मामला 22 जून 2024 को सामने आया जिसमें सोशल मीडिया टेलीग्राम पर जनरल स्टडी यानी सामान्य अध्ययन का एक कथित क्वेश्चन पेपर 2500 रुपये में बेचा जा रहा है. जिसमें दावा किया गया कि यह पेपर रविवार को होने वाली राज्य सेवा परीक्षा-2024 का है. सुबह से ही Mppsc पेपर लीक होने की खबरें आने लगीं.
पेपर लीक होने का दावा करने वाली न्यूज़ रिपोर्ट पर रिएक्शन देते हुए Mppsc ने स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया, “सोशल मीडिया और कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के माध्यम से निराधार भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता के संबंध में भ्रामक खबरों का संज्ञान न लें और न ही उन्हें प्रसारित करें.”
साथ ही सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, “उक्त परीक्षा सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी.”
Mppsc रविवार को राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन दो सत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक प्रदेश के सभी 55 जिलों में करने जा रहा है. इस परीक्षा में करीब 2 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें इंदौर में करीब 33,000 और भोपाल में करीब 16,600 अभ्यर्थी शामिल होंगे.