Vindhya First

ऑपरेशन अभ्यास 2025: भारत की सबसे बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आगाज

ऑपरेशन अभ्यास 2025: पहलगाम हमले के बाद भारत की सबसे बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

ऑपरेशन अभ्यास 2025: 7 मई 2025 की सुबह देशवासियों के लिए कुछ अलग थी. सुबह 4 बजे जब ज़्यादातर लोग नींद में थे, तब अचानक सायरन गूंज उठे, बिजली काट दी गई और सड़कों पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के गाड़ियों की हलचल शुरू हो गई. यह कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि “ऑपरेशन अभ्यास” नाम की एक राष्ट्रीय स्तर की मॉक ड्रिल थी. जो 1971 के युद्ध के बाद का भारत का सबसे बड़ा सिविल डिफेंस अभ्यास था.

क्या था ऑपरेशन अभ्यास?

यह मॉक ड्रिल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी. इसका मकसद था ये जांचना कि देश अगर किसी आपात स्थिति. जैसे युद्ध, आतंकी हमला, या हवाई हमला- का सामना करे, तो आम नागरिक, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां कितनी तैयार हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभ्यास देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में एक साथ किया गया, जहां परमाणु संयंत्र, सैन्य ठिकाने और संवेदनशील इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं.

यह भी पढ़े-Operation Sindoor Day 2: भारत ने ध्वस्त की पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली, लाहौर में बड़ा झटका!

देशभर में कैसी रही ड्रिल की तस्वीर?

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने नकली घायलों का इलाज किया, तो कोलकाता के लॉ मार्टिनियर स्कूल में छात्रों को इमरजेंसी निकासी सिखाई गई. हैदराबाद, मुंबई, कराईकल, केरल और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में ब्लैकआउट, बम सिमुलेशन, हवाई हमले और रेलवे स्टेशनों पर बचाव ऑपरेशन किए गए. जिसमें चार लाख से ज़्यादा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस और होम गार्ड्स ने इसमें हिस्सा लिया.

पहलगाम हमले के बाद देश का जवाब

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया और भारत-पाक तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इसके बाद सरकार ने कई सख्त फैसले लिए, सिंधु जल संधि निलंबन, सार्क वीज़ा छूट समाप्त, और अटारी बॉर्डर पर व्यापार बंद.

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का सटीक जवाब

7 मई की ही तड़के 1:05 से 1:30 बजे के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. इस ऑपरेशन को नाम दिया गया- ऑपरेशन सिंदूर. रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि इन हमलों में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ.

एकजुटता और तैयारी ही बचाव की कुंजी

इस ड्रिल के जरिए लोगों को सिखाया गया कि हर घर में इमरजेंसी किट- जिसमें टॉर्च, दवाइयां, पानी, बैंडेज- रखना जरूरी है. X (पूर्व ट्विटर) पर @PTI_News और @IndiaToday जैसे अकाउंट्स ने रियल टाइम अपडेट साझा किए. यह अभ्यास सिर्फ एक रिहर्सल नहीं था, बल्कि एक संदेश था. भारत न सिर्फ हमला झेल सकता है, बल्कि हर खतरे से निपटने के लिए तैयार भी है.

यह भी पढ़े-Gauri Shukla Viral Audio: डॉक्टर बनने का सपना टूटा, संपत्ति की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने दी जान, ऑडियो वायरल