Vindhya First

कुणाल कामरा के शो पर शिवसेना (शिंदे) का हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा चारों तरफ चर्चा का विषय बने हुए है. कुणाल लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी किया करते हैं. उनके ज्यादातर परफॉर्मेंस राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी ऐड्स पर चुटकुले पर होते हैं. लेकिन कॉमेडियन ने अचानक ऐसा क्या बोल दिया जो देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. दराअसल कुणाल ने अपने एक ताज़ा शो में एक लोकप्रिय हिंदी फ़िल्म के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के राजनीतिक करियर पर एक कटाक्ष किया था जिसके बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया है.

कुणाल के वीडियो को लेकर आखिर क्यों मचा बवाल?
कुणाल कामरा ने रविवार यानि 23 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर एक पोस्ट शेयर की थी. बता दें यह पोस्ट कोई और नहीं बल्कि शिंदे पर किया कटाक्ष वाला वीडियो ही था. जिसे अब तक करीबन 34 लाख लोग देख चुके हैं. अगर कुणाल के यूट्यूब चैनल पर डले वीडियोज के गैप को देखा जाय तो वह काफी लंबा है. एक लंबे अंतराल यानि 5 महीने के बाद कुणाल कामरा ने ये वीडियो अपने चैनल में डाला है.
 
कुणाल के स्टूडियो पर हमला  
कुणाल कामरा का एकनाश शिंदे पर कसा तंज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और शिवसेना के कार्यकर्ता काल से काफी नाराज हो गए. शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में आकर तोड़फोड़ की. साथ ही कुणाल कामरा के स्टूडियो के बाहर प्रदर्शन भी हुआ, इतना ही नहीं कामरा को माफ़ी मांगने या नतीजे पर भुगतने की धमकी भी दी गई. साथ ही उन्होंने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ किया गया और अब उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर लिया गया है.

इस प्रकार मामला तब और तूल पकड़ लिया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कामरा को अपनी ‘निम्न स्तरीय कॉमेडी’ के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

कुणाल ने एक्स पर क्या बयान लिखा?
हंगामे, तोड़फोड़ और धमकियों के 24 घंटे बाद कुणाल कामरा ने अपने एक्स पर एक लंबा बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं माफ़ी नहीं मागूंगा. मैंने ठीक वही कहा जो अजित पवार (प्रथम उप मुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (दूसरे उप मुख्यमंत्री) के बारे में कहा था. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं बिस्तर के नीचे छिपकर मामला शांत होने का इंतज़ार नहीं करूंगा.”

इसा के साथ उन्होंने यह भी लिखा कि, “एंटरटेनमेंट वेन्यू महज एक प्लेटफ़ॉर्म है. यह हर किस्म के शो का मंच है. हैबिटेट (या कोई भी जगह), मेरी कॉमेडी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, और जो भी मैं कहता या करता हूं, उस पर उसका कोई अधिकार या नियंत्रण नहीं है. ना ही किसी और पार्टी का कोई अधिकार है. एक कॉमेडियन के कहे शब्दों के लिए किसी जगह को नुकसान पहुंचाना, वैसी ही नासमझी है जैसे अगर आपको चिकन नहीं परोसा जाता तो आप टमाटर के ट्रक को पलट दें.”

सबक सिखाने की धमकी देने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए कुणाल कामरा ने लिखा, “बोलने और अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार केवल ताक़तवर और धनी लोगों की चापलूसी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज के मीडिया ने हमें ऐसा ही बताया हो. एक ताक़तवर शख़्सियत की क़ीमत पर एक मज़ाक को बर्दाश्त करने की आपकी अक्षमता, मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और राजनीति तंत्र के तमाशे का मज़ाक उड़ाना क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं है.”

आगे उन्होंने ने यह भी कहा कि  “हालांकि मेरे ख़िलाफ़ किसी भी क़ानूनी कार्यवाही के लिए मैं पुलिस और कोर्ट का सहयोग करने को तैयार हूं. लेकिन क्या उन लोगों पर भी निष्पक्ष और बराबर क़ानून लागू होगा, जिन्होंने एक कॉमेडी से आहत होकर तोड़फोड़ को एक वाजिब प्रतिक्रिया मान लिया? क्या ये बिना चुने हुए नगर निगम के सदस्यों पर भी लागू होगा जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पर पहुंचे और हथौड़ों से उस जगह को तोड़ डाला?”

“शायद मेरा अगला वेन्यू एलफिंस्टन ब्रिज होगा या मुंबई में कोई और जगह, जिसको ढहाने की सख़्त ज़रूरत है.”

बयान में कामरा ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिन लोगों ने उनका नंबर लीक किया, “जो लोग मेरा नंबर लीक करने या लगातार मुझे कॉल करने में व्यस्त हैं, उनके लिएः मुझे यक़ीन है कि आपको अबतक पता चल गया होगा कि अनजान कॉल्स मेरे वाइसमेल में जा रहे हैं, जहां आपको वो गाना सुनाई देगा, जिससे आपको नफ़रत है.” इसी के साथ कुणाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस तमाशे की ईमानदारी से रिपोर्टिंग करें.