Vindhya First

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : मनगंवा और गुढ़ विधानसभा के चुनावी मुद्दे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

 मध्यप्रदेश में विंध्य क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधि कितनी महत्वपूर्ण हैं इसका अंदाजा हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, आमदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बसपा सुप्रीमो मायावती के होने वाले विंध्य के दौरों से लगाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतना और सीधी जिले में सभा किये, सतना और सीधी दोनों जगह बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद को चुनाव मैदान में उतारा है इसी कारण यह सीट चर्चा में हैं कांग्रेस भी इन सीट में पूरी ताकत लगाए हुए है.

मध्यप्रदेश में 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है (बीच के कुछ 18 महीने छोड़ कर) इसके बाद विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखना चाह रही है तो कांग्रेस पार्टी भी वापसी करने के लिए पूरी ताकत से लगी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में अपनी उपस्थिति बेहतर करने के विधान में है. बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से लगे पडोसी राज्य में भी अपनी पैठ बेहतर करना चाहती हैं.

राजनीतिक दल अपनी बेहतरी चाहती हैं लेकिन इस बीच जनता की कौन सोच रहा यह बड़ा सवाल है. वैसे तो कहते सभी दल यही हैं कि हम जनहितैषी हैं लेकिन विंध्य की गरीबी, बेरोजगारी पलायन को देखर लगता नहीं है कि यह क्षेत्र सरकार की या राजनीतिक दलों की पूरी प्राथमिकता में है. विंध्य क्षेत्र में सभी विधानसभा महत्वपूर्ण हैं लेकिन मनगंवा और गुढ़ क्षेत्र की चर्चा इन दिनों ज्यादा हो रही है. यहाँ कांग्रेस और भाजपा के बीच संघर्ष होता नज़र आ रहा है.

इस सबके बीच मनगंवा और गुढ़ के मूल मुद्दे क्या हैं, मनगंवा और गुढ़ के मतदाता की मूल मांग क्या हैं. उनकी पूर्ती के लिए कितना काम हुआ और क्या होना शेष है. इन सभी प्रश्नो के उत्तर खोजता है अपनापंचे का यह एपिसोड इस चर्चा में शामिल रहे अनिल पटेल और संतोष तिवारी पूरा विवरण जानने के लिए वीडियो जरूर देखे.