पहली ख़बर विंध्य में त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर है. विंध्य की 30 में से 8 सीटों पर ऐसा माना जा रहा हैं. जहां गैर भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशी मुकाबले में है तथा कम मतों से हार जीत का फैसला संभावित है. जीत के संभावित प्रत्याशियों को घेरने की भी तैयारी शुरू हो गई है. जिन आठ सीटों में भाजपा, कांग्रेस के अलावा अन्य उम्मीदवार मुकाबले में हैं. वे सीटें विंध्य की 6 जिलों में शामिल है जिनमें से सतना और रीवा जिले की दो-दो विधानसभा सीटें तो मैहर,शहडोल, मऊगंज और सिंगरौली जिले की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल है.
रीवा जिले में सिरमौर और सेमरिया सीट हैं सिरमौर में भाजपा,कांग्रेस एवं बीएसपी के बीच रोचक मुकाबला देखा जा रहा है. बीएसपी से बीडी पाण्डेय भी विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं सेमरिया में भी भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
सतना जिले में सतना और रैगांव में त्रिकोणीय मुकाबला है. सतना विधानसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीएसपी से रत्नाकर चतुर्वेदी इन दोनों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं रैगांव से लगी नागौद विधानसभा सीट में कांग्रेस बगावत कर चुनाव लड़ रहे यादवेंद्र सिंह के प्रभाव वाले कुछ गांवों के रैगांव विधानसभा में होने की वजह से यहां बीएसपी को भाजपा, कांग्रेस के साथ लड़ाई में माना जा रहा है.
नवगठित जिला मैहर की मैहर विधानसभा सीट पर भी भाजपा, कांग्रेस और विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. ये भाजपा के कब्जे वाली सीट है लेकिन इस बार के चुनाव में यहां भी त्रिकोणीय में मुकाबला दिखाई दे रही हैं.
दूसरा नवगठित जिला मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस के बीच कड़े मुक़ाबले हैं चाचा और भतीजे एक दुसरे के आमने सामने हैं लेकिन बीएसपी को भी यहां से कम नहीं आंका जा रहा है बीएसपी से अमरनाथ पटेल के चलते देवतालाब विधानसभा सीट में भी मुकाबला त्रिकोणीय है.
सिंगरौली जिले की सिंगरौली विधानसभा सीट में कहा जा रहा की मुकाबला चतुष्कोणीय है. लगातार अपना वर्चस्व बनाए रखने वाले राम लल्लू वैश्य को क्रिमिनल बेटे के कारण अपनी टिकट गंवानी पड़ी. इसलिए राम लालू ने खुली बगावत न करके अपना पूरा समर्थन. आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी रानी हैं. जबकि भाजपा से राज निवास शाह और कांग्रेस से रेनू शाह मैदान में हैं. बीएसपी से चंद्र प्रताप सिंह विश्वकर्मा लड़ाई में माने जा रहे हैं.
शहडोल जिले की जयसिंह नगर विधानसभा के चुनाव परिणाम भी चौकाने वाला हो सकता है. यहां भाजपा से वर्तमान विधायक मनीष सिंह को मैदान में उतारा है. भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदार रही फूलमती सिंह ने टिकट न मिलने से बगावत का रूख करते हुए नारायण त्रिपाठी की पार्टी विंध्य जनता पार्टी से मैदान में उतर गई हैं. कांग्रेस ने यहां से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह कहा जा सकता है कि जयसिंहनगर की सीट में भी त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहे हैं.
अगली खबर बस दुर्घटना को लेकर है. पन्ना बज्रपुर से सतना की ओर जा रही बघेल ट्रेवल्स की बस मंगलवार सुबह 7:30 बजे पहाड़ी खेड़ा पहुंचने से पहले बुचुआ नाला को पार करने के बाद बस के सामने एक साय कल सवार आ गया. जब बस चालक ने हॉर्न दिया तो सायकल सवार लहराते हुए ठीक बस के सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 27 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इन 27 घायलों में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की संख्या बताई जा रही है. मध्य प्रदेश में कल का दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा प्रदेश भर में कल 4बस हादसे हुए. जिसमें 50 से अधिक लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.
बाकि प्रदेश, देश और स्पोर्ट्स की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो ||\