Vindhya First

Search

Media Scan: 30 नवंबर की मुख्य खबरों में है त्योंथर के चुनाव परिणाम और सिंगरौली में पुलिस प्रशासन और रेत माफिया की सांठ-गांठ

 

विंध्य क्षेत्र की पहली खबर है विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजों की.पत्रिका में छपी खबर के अनुसार जिले में सबसे कम 17 चरण त्योंथर विधानसभा के लिए होंगे इसलिए वहां की मतगणना का परिणाम सबसे पहले आएगा जबकि मनगवां विधानसभा सीट की गिनती 21 चरणों में होगी इसलिए यहां का परिणाम सबसे देरी से घोषित होगा. हालांकि कई बार ईवीएम में वोटों की गिनती के दौरान कुछ तकनीकी समस्या के चलते कम चरण वाली सीटों में भी परिणाम देरी से आता है लेकिन अभी यही माना जा रहा है कि त्योंथर का रिजल्ट सबसे पहले आएगा.

अगली खबर अवैध रेत परिवहन की है. सिंगरौली के माड़ा से यह खबर है जहां बताया जा रहा है कि शाम होते ही रेत माफिया सक्रीय हो जाते हैं. इसमें पुलिस विभाग के साथ रेत माफियाओं की सांठ- गांठ की भी बात सामने आ रही है क्योंकि माड़ा थाना क्षेत्र पूरी तरह से खनिज संपदाओं से भरा है इसलिए क्षेत्र से रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहनों, खासकर ट्रैक्टरों की थाना में एंट्री वसूली होती है जिससे थाने की मर्जी के बिना यहां कुछ नहीं हो सकता लेकिन इसके बाद भी इस क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आ रहा है.

अगली खबर है रीवा शहर में स्वच्छता को लेकर जहां अस्पताल चौराहा की चौपाटी में गंदगी का बनी रहती है. संजय गांधी अस्पताल के सामने ही चौपाटी बनी हुई है और यहां इतनी गंदगी रहती है की बीमारियों का डर लगातार बना रहता है. नगर निगम प्रशासन इसपर ध्यान नहीं देता है. अस्पताल के मरीजों के लिए दूध, पानी, चाय आदि की व्यवस्था परिजन यहीं से करते हैं साथ ही में परिजन भी यहीं नाश्ता और भोजन करते हैं लेकिन यहां गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है साथ ही में असामाजिक तत्वों का भी यहां जमावड़ा लगा रहता है जिससे यह जगह सुरक्षित नहीं है.

ऐसी ही महत्त्वपूर्ण खबरों को देखने के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो