प्रतिभा सिंह बघेल एक मशहूर सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन थिएटर एक्ट्रेस भी हैं. इंटरव्यू के इस पार्ट में प्रतिभा के एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के पीछे की कहानी सुनाई.
प्रतिभा सिंह बघेल ने कहा कि, वह कभी भी खुद को एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखती हैं. वह हमेशा खुद को एक गायिका के रूप में ही दिखती हैं और जीवंत पर्यंत एक गायिका ही कहलानी चाहती हैं.
प्रतिभा सिंह बघेल थिएटर एक्ट्रेस है साथ ही गाने के साथ परफॉर्म करना उनके मिजाज़ को अलग बनाता है.
प्रतिभा सिंह बघेल ने बताया जब उन्हें मुग़ल-इ-आज़म प्ले के लिए मुकेश छावरा का फोन आया तब वह हैरान थीं कि एक्टिंग के लिए मैं ऑडिशन नहीं देती तो मुझे फोन क्यूं आ रहा है. ऐसे में एक दिन उनके भाई ने उनसे कहा कि, मैं एक्टिंग करना चाहता हूं और सोचता हूं काश मुझे मुकेश छावरा के यहां से फोन आ जाए और मुझे बुला लिया जाए. तब एक दिन प्रतिभा ने फोन उठाया और कहा, मैं वो प्रतिभा नहीं हूं जिसे आप ढूंढ रहे हैं. मैं सिंगर हूं, मैं एक्टिंग नहीं करती. फोन पर बैठे हुए शख्स ने प्रतिभा को कहा हमें सिंगर ही चाहिए जो गाने के साथ एक्ट कर सके. प्रतिभा को सोचने के लिए कहा गया. प्रतिभा ने समय लेकर सोचा और फिर ऑडिशन देने पहुंची और सेलेक्ट हो गईं.
प्रतिभा सिंह बघेल ने मुग़ल-इ-आज़म में बहार प्ले परफॉर्म किया. इसके बाद उमराव जान के किरदार में सामने आईं. इसी तरह से प्रतिभा सिंह बघेल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. हालाकि प्रतिभा का कहना है, कि ता-उम्र वो एक गायिका ही कहलाना चाहती हैं. एक्टिंग की जर्नी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है और उनकी जिंदगी भी बदली है.
प्रतिभा की एक्टिंग की जर्नी के किस्से सुनने के लिए देखिए पूरा वीडियो.