Vindhya First

फ्री-फायर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक बच्चे की मां को हुआ नाबालिग से प्यार

फ्री-फायर ऑनलाइन गेम

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पिछले दो साल से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. ठीक ऐसा ही एक अजब मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेम फ्री-फायर खेलते-खेलते ही नाबालिग लड़का एक बच्चे की मां को दिल दे बैठा. 17 साल के नाबालिग संदीप साकेत से मिलने उत्तराखंड के नैनीताल से 3 साल के बच्चे को लेकर पूजा नाम की महिला सीधी जिले के देवगांव आ गई. पूजा और संदीप के प्रेम की यह प्रेम कहानी लगभग दो साल पहले की बताई जा रही है. लेकिन इन दोनों के प्रेम प्रसंग का यह मामला उस दिन प्रकाश में आया. जब 18 फरवरी की शाम पूजा अपने बेटे को लेकर संदीप के घर देवगांव(सीधी) पहुंच गई. 

जैसे ही गांव वालों को पूजा और संदीप प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो संदीप के घर में लोगों की भीड़ लगा दी. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. वहीं संदीप के घर वालों की पूजा को देखकर होश ही उड़ गए. संदीप की मां ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच को और पुलिस को दी. संदीप की मां का कहना है कि अभी मेरा बेटा संदीप खुद नाबालिग है, तो मैं पूजा के साथ उसको कैसे रहने दूं. वो कहती हैं कि मैं अपने बेटे की शादी पूजा से कतई नहीं होने दुंगी. क्योंकि अभी मेरे बच्चे खुद अभी इतने बालिग नहीं  हैं कि वो अपना पालन-पोषण कर सकें.  मैं अपने बच्चों का भरण-पोषण करुंगी की पूजा के बच्चे को बड़ा करुंगी. उन्होंने ये पूरा मामला गांव के सरपंच से बताई. जिसके बाद गांव के सरपंच ने पूजा को समझया. 

फिर जैसे ही इस मामले की जानकारी सिहावल पुलिस को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर और पूजा को समझाया. जिसके बाद पूजा वापस उत्तराखंड लौट गई.

पूजा और संदीप के प्यार की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||