Vindhya First

खजुराहों नृत्य महोत्सव में रीवा की अदब खान ने बढ़ाया विंध्य का मान

नृत्य महोत्सव में रीवा की बेटी

मध्यप्रदेश के खजुराहो में आयोजित 50 वें नृत्य महोत्सव में रीवा जिले की बेटी अदब खान ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. अदब की उम्र अभी महज 10 साल की हैं. रीवा की बेटी अदब खान ने कथक नृत्य में धमाल मचा दिया है. यह पहला अवसर था जब खजुराहों में कथक का महाकुंभ सजा और इसमें रीवा जिले की बेटी अदब खान ने भी भाग लिया.

खजुराहो के इस महोत्सव में 1484 कथक कलाकारों ने एक साथ मनमोहक प्रस्तुती देकर गिनीज आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इस रिकार्ड में रीवा की बेटी अदब खान ने भी कथक की मनमोहक प्रस्तुती दिखाई. अदब का नृत्य के प्रति बचपन से सबसे अधिक रुझान रहा है. अदब स्कूल में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन बिखेरती हैं. उनकी इस उपल्बधी समूचा विंध्य क्षेत्र गौरवांवित महसूस कर रहा है.

अदब नृत्य के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छी रुचि रखती हैं. अदब विंध्य फर्स्ट के साथ बातचीत में बताती हैं कि मेरा सपना कलेक्टर बनने का है. लेकिन मेरे पापा को डांस का बहुत शौक था. अदब जब छोटी थी तब उन्हें डांस क्लास लेकर उनके पिता जी जाते थे. बचपन में अदब यूट्यूब में कथक की वीडियो देखकर दिन भर डांस सीखा करती थीं. जिसके लिए उन्हें मां से डांट भी खानी पड़ती थी. अदब जब 3 से 5 साल की थीं तब अपने डांस की वीडियो टिक-टॉक जैसे प्लेटफॉम में अपलोड करती थीं. अदब भले ही कथक में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर चुकीं हैं लेकिन डांस में अब वो अपना करियर नहीं बनाना चाहती हैं.

अदब से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो ||