Vindhya First

Search

सीधी में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 3 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सीधी जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. 1 किलोमीटर के दायरे में एक बोलेरो वाहन ने 4 जगह एक्सीडेंट किया है. जिनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

ये घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर की दूरी पर शहडोल मेन रोड में अनियंत्रित बोलेरो वाहन के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया गया. जहां दोनों ही व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहे हैं. 

ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात करीब 8.15 में सीधी से मझौली की ओर MP 53 C 0810 बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में आ रही थी. तभी ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से वह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और पूरे सड़क पर तिरछी आड़ी चलती रही.

वाहन जैसे ही हाई स्कूल के पास पहुंची तो रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से अपने घर जा रहे थे. तभी बोलेरो वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों ही लोग गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया. इसके बाद 200 मीटर आगे जाकर महिला मुन्नी सिंह उम्र 45 वर्ष व उनकी बेटी आरती सिंह उम्र 25 वर्ष को कुचल दिया.  

इसके बाद भी गाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही थी और 300 मीटर आगे जाकर बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां एक पिता और बेटे को भी ठोकर मार दी. जिसमें उन दोनों को भी गंभीर चोट आई और वो जख्मी हो गए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया.