सतना (Satna) में बिजली कटौती (Power Cut) से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही सतना जिले के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है. शहरों के साथ गांवों में भी बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है. कई बार लोड बढ़ने से या फिर कई बार थोड़ी सी भी आंधी आने पर सतना की बिजली गुल हो जाती है.
बिजली कटौती (Power Cut) से परेशान सतना की जनता अपनी समस्या लेकर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (MLA Siddharth Kushwaha) से मिलने उनके आवास पर पहुंच गई. जिसके बाद विधायक जनता को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रेम नगर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली में सुधार लाने की मांग रखी. मीडिया से बात करते हुए सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि हमने बिजली विभाग में बात की है. लोगों की समस्या का निदान करने की मांग रखी है.
अधिकारियों का क्या कहना है
बिजली कटौती के इस मामले को लेकर एसई नीलाभ श्रीवास्तव ने बताया कि सतना में लोडिंग बढ़ी हुई है, जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही है. हम इसमें सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं.
गर्मियों में बढ़ जाती है समस्या
बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव हो या शहर हर जगह बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है. बिजली की आपूर्ती भी मांग के अनुरूप नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं ट्रांस्फॉरमर पर लोड़ बढ़ने से आए दिन शार्ट सर्किट की समस्या भी बनी रहती है.