Vindhya First

Search

सोशल मीडिया में कितने पसंद किए जाते हैं राहुल और मोदी, जानिए लोकसभा चुनाव में होगा कितना इम्पैक्ट

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) अपने अंतिम दौर की ओर है. सभी पार्टियां और उनके प्रमुख नेता प्रचार के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनियाभर में सबसे ज्यादा Follow किए जाने वाले राजनेता हैं. सोशल मीडिया एक्स पर भी ओबामा के बाद पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं. इन चारों प्लेटफॉर्म में मिलाकर नरेंद्र मोदी के 26 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मिलाकर 4.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

अगर बात करे X की तो 1 अप्रैल से 20 मई यानी 50 दिनों में नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालने में आगे रहे लेकिन राहुल गांधी एंगेजमेंट में आगे रहे. नरेंद्र मोदी ने 50 दिनों में 1159 पोस्ट की जिनमें टोटल 1.9 करोड़ लाइक्स मिले. यानी हर पोस्ट पर औसतन 17 हज़ार लाइक्स मिले. वहीं राहुल गांधी ने 50 दिनों में सोशल मीडिया X पर 120 पोस्ट की जिनमें करीबन 40 लाख कुल लाइक्स मिले. यानि हर पोस्ट पर औसतन 38 हज़ार लाइक्स मिले.

रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दे पर कोई पोस्ट नहीं की. वहीं राहुल गांधी ने राममंदिर पर कोई पोस्ट नहीं की. राहुल ने किसानों का 4 बार जबकि नरेंद्र मोदी ने 15 बार ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1159 पोस्ट की जिसमें 200 बार कांग्रेस का ज़िक्र है. जबकि राहुल गांधी ने 120 पोस्ट की जिनमें 22 बार भाजपा का ज़िक्र है. नरेंद्र मोदी की किसी भी पोस्ट में राहुल गांधी का ज़िक्र नहीं है वहीं अपने भाषणों में भी राहुल को शहज़ादा ही कहते हैं. राहुल गांधी ने 120 पोस्ट की जिसमें उन्होंने सबसे ज़्यादा 45 बार मोदी का ज़िक्र किया है.

3 गुना रफ़्तार से बढ़ रहे मोदी के फॉलोवर
इन 47 दिनों में राहुल गांधी के मुकाबले X पर नरेंद्र मोदी के 3 गुना रफ़्तार से फॉलोवर (followers) बढ़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 47 दिनों में नरेंद्र मोदी के instagram followers में 9.54 लाख जबकि राहुल गांधी के followers में 17.57 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी राहुल गांधी ने 2 गुनी रफ़्तार से instagram में नरेन्द्र मोदी को पीछे छोड़ा है.

राहुल के बढ़े 11 लाख सब्सक्राइबर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के youtube सब्सक्राइबर्स में लगभग 8 लाख और राहुल गांधी के सब्सक्राइबर्स में 18.60 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है. यानि इस दौरान मोदी के मुकाबले राहुल के सब्सक्राइबर्स करीब 11 लाख ज्यादा बढ़े हैं. वहीं नरेंद्र मोदी के फेसबुक में 1.10 लाख जबकि राहुल गांधी के लाइक में सिर्फ 62 हज़ार की बढ़ोत्तरी हुई है. यानी मोदी के मुकाबले राहुल के लाइक्स आधी रफ़्तार से बढ़े.