Vindhya First

Search

कर्ज के जाल में फंसा सख्स बना दोस्त का हत्यारा, सेप्टिक टैक में छुपाकर लाश घूम रहा था शिमला

सतना (Satna) जिले के कपड़ा व्यवसायी प्रकाश लालवानी (businessman Prakash Lalwani) करीब डेढ महीने से लापता थे. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी संदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह व्यवसायी प्रकाश लालवानी का करीबी दोस्त निकला है. पैसे के लिए शुरू हुआ ये विवाद हत्या (Murder) का कारण बन गया. हत्या करने के बाद शव को खंडहरनुमा मकान के सेप्टिक टैक में छुपाकर आरोपी फरार हो गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पत्थर से कुचलकर प्रकाश की हत्या की थी. हत्या का खुलासा ना हो इसके लिए शव को सेप्टिक टैक में छुपा दिया था. आरोपी पुलिस से बचने के लिए परिवार के साथ शिमला में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था. सतना पुलिस ने आरोपी संदीप गौतम को शिमला से गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया.

10 अप्रैल का है पूरा मामला
पूरा मामला 10 अप्रैल, झूलेलाल जयंती के दिन का है. कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी रहस्यमई ढंग से लापता हो गए. जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में उनके लापता होने की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस मामले ने मामले की जांच शुरू कर दी. लेकिन पुलिस के हाथों कोई सुराग तक नहीं लग रहा था.

SIT ने घोषित किया 10 हजार का इनाम
जब ज्यादा दिनों तक कुछ पता नहीं चला तो सतना के व्यापारी वर्ग ने अक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान की अगुआई में एसआईटी टीम का गठन किया गया और दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया. पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी. जिसमें मृतक का बगहा में लास्ट काल संदीप गौतम के साथ पाया गया.

आरोपी ने कबूला जुर्म
SIT ने संदेही संदीप गौतम को शिमला से गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक पूंछताछ की. जिसमें संदीप ने कबूला कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और मानसिक रूप से बहुत परेशान था. काफी कर्जे में होने के कारण प्रकाश लालवानी से कई दिनों से पैसों की मांग कर रहा था. 10 अप्रैल को प्रकाश लालवानी ने संदीप गौतम को 2.5 लाख रु बगहा बायपास में मिलकर देने के लिए बोला था. लेकिन जब पैसा नहीं मिला तो उसने प्रकाश की हत्या कर दी और मोटरसाइकल को पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गया.