Vindhya First

महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल करने वाला गुजरात से गिरफ्तार, कार और स्कूटी में आग लगाने का भी है आरोप

रीवा (REWA) की महिला डॉक्टर (Lady Doctor) का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले शिक्षक देवीश राजाभाई सोंदरवा को पुलिस (Police) ने गुजरात (Gujarat) से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे रीवा लेकर आयी और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. बता दें कि आरोपी शिक्षक लगातार पीड़ित महिला डॉक्टर और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. आरोपित भवन रामदेव नगर बारोई रोड थाना मुंद्रा जिला कच्छ में शासकीय शिक्षक है.

विंध्य फर्स्ट की टीम ने पीड़ित महिला डॉक्टर से बात की और उनकी आपबीती सुनी. पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2023 में उसने विडो मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Site) में अपनी आईडी बनायी थी. इसी वेबसाइट के माध्यम से उसकी पहचान देवशी से हुई थी. धीरे धीरे फोन से बातचीत होना बढ़ गई और वीडियो कॉल (Video Call) पर भी बात होनी लगी.

मिठाई में नशा मिलाकर किया बेहोश
जान पहचान बढ़ने पर शिक्षक 25 दिसंबर को रीवा पहुंच कर महिला से पहले रीवा बस स्टैंड में मिला. इसके बाद किसी बहाने से महिला के घर पहुंचा. डिनर के बाद मिठाई में नशा खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक लगातार दुष्कर्म करता रहा.

महिला ने दर्ज कराया केस
परेशान होकर पीड़िता मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए समान थाना और महिला थाना पहुंची, लेकिन जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो अपनी शिकायत लेकर एसपी विवेक सिंह के पास पहुंची जिसके बाद मामले में तेजी आई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

कार और स्कूटी में लगी आग
पीड़ित महिला के घर में खड़ी कार और स्कूटी में भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अलग – अलग घटना में आग लगा कर जला दी गई. महिला ने इसकी भी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है, जिसकी जांच चल रही है. आग लगाने की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.