Vindhya First

सोहागी पहाड़: मौत की घाटी

सोहागी पहाड़, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित है. इसका इतिहास महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विंध्य पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और यहाँ एक प्राचीन मंदिर भी है, जिसे अड़गड़नाथ धाम कहा जाता है, जहाँ शिव-पार्वती की पूजा होती है.एन एच 30 में शामिल यह पहाड़ आये दिन दुर्घटनाओ का हब बना हुआ है इसीलिए अब सोहागी घाटी को मौत की घाटी भी कहा जाने लगा है.

सोहागी पहाड़ में हुई बड़ी दुर्घटनाये 
बीते 22 जून को पुट्टी की बोरियो से लदा हुआ एक ट्रक पहाड़ के आखिरी मोड़ पर टकराकर पलट गया जिसमे चालक और खलासी दोनों को चोट आई और कई घंटो तक आवागमन अवरुद्ध रहा.
जून महीने की शुरुआत में ही रीवा के नईगढ़ी का रहने वाला जायसवाल परिवार प्रयागराज से गंगा स्नान करके ऑटो से लौट रहा था.सुबह 5 बजे इस ऑटो के ऊपर सीमेंट से लदा हुआ ट्रक पलट गया जिसमे 4 लोगो की मौत ऑन स्पॉट हो गयी,और 3 लोगो की मौत इलाज के दौरान हो गयी.ऐसा ही एक और हादसा 22 अक्टूबर 2022 को हुआ जब तीन वाहनों की भीषण टक्कर में 15 मजदूरों की मौत हो गयी और 35 लोग घायल हो गये.पिछले 6 वर्षो का आकड़ा देखा जाये तो अलग अलग हादसों में करीब 500 लोग घायल हुए तो 100 से ज्यादा लोगो की मौत इस पहाड़ी में हुई.आये दिन सोहागी में कोई ट्रक पलटा होता है या कोई डिवाइडर से टकराया होता है.
यह भी पढ़े:लैंसेट रिपोर्ट : भारत में 14 लाख बच्चो को नही मिला टीकाकरण का लाभ   

हादसो की वजह 
सड़क हादसों की जांच करने के लिए टीम बनी. रिसर्च में ये पाया कि घाट सेक्शन में खड़ी ढलान या स्टीप ग्रेडिएंट की वजह से ब्रेकिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है. कई बार तो वाहनों के ब्रेक भी फेल हो जाते है.सोहागी घाट की ढलान माइनस 0.40 से 5.99% तक है जो की 6% से 8% तक होनी चाहिए.
इसके अलावा ये भी पाया गया की घाट का टर्निंग रेडियस बहुत कम है.ऐसे 3 मोड़ है जहां टर्निंग रेडियस 100 से 150 मीटर का टर्निंग रेडियस है.आई आर सी गाइडलाइन्स के अनुसार ये 200 से 250 मीटर होना चाहिए.ऐसा नही होने की वजह से ही अक्सर गाडियां पलट जाया करती है.ख़राब विजिबिलिटी और ड्राइवर्स की लापरवाही भी हादसों का एक बड़ा कारण है.

NHAI और जांच 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है, जो देश में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के निर्माण, रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है.
NHAI ने भी कुछ ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया है.जांच रिपोर्ट में कमियों को स्वीकारा गया और सुधार करने की बात भी कही गयी लेकिन जांच रिपोर्ट में आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी .

यह भी पढ़े:अपराध की दुनिया: क्यों लगती है इतनी रोमांचक?