Vindhya First

जूस पीने के बाद ग्राहक ने नहीं दिए मन मुताबिक़ पैसे, दुकानदार ने किया धारदार हथियार से हमला

अनूपपुर जिले (Anuppur district)  के फुनगा पुलिस चौकी (Funga Police Station) अंतर्गत गन्ने के जूस (sugarcane juice) को लेकर अजीबोग़रीब मामला सामने आया है. एक ग्राहक (Customer) को गन्ने का जूस पीना भारी पड़ गया. ग्राहक जिस दुकान पर जूस (juice) पीने गया था वहां जूस पीने के बाद दुकानदार (shopkeeper)  ने ग्राहक (Customer) पर धारदार हथियार से हमला (Attack on customer with sharp weapon) कर दिया. दरअसल जूस के मन मुताबिक पैसे न मिलने की वजह से दुकानदार ग़ुस्सा गया और हमला कर दिया. इस हमले में ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय (hospital) ले जाया गया. इलाज के बाद पीड़ित ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

मामले के संबंध में बताया गया कि फ़रियादी ईश्वरदीन केवट पिता भीमसेन उम्र 24 वर्ष, फुनगा में गन्ने का जूस पीने गया था. जहां जूस पीने के बाद दुकानदार पुरुषोत्तम उर्फ़ लाला गुप्ता और ईश्वरदीन में जूस के रेट को लेकर के बहस होने लगी.  ग्राहक कम पैसे दे रहा था और दुकानदार ज्यादा पैसे मांग रहा था इसी को लेकर के दोनों में विवाद होने लगा. जिस के बाद नींबू काटने वाले चाकू से दुकानदार ने ग्राहक के हाथ पर गंभीर रूप से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया. हमले में घायल ईश्वरदीन को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में फुनगा पुलिस चौकी में पीड़ित ईश्वरदीन केवट के द्वारा जूस दुकान संचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई. जिस पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार पुरुषोत्तम उर्फ लाला गुप्ता के विरुद्ध धारा 294,324,506 का अपराध दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित का कहना है कि इस मामले पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो. 

 

अनूपपुर से दुर्गा शुक्ला की रिपोर्ट