Vindhya First

Search

बघेली सांग हो रहा हिट ‘पूरे रीवा मा चर्चा जारी है बम्बई से आई साली है’ के सिंगर से खास बातचीत

विंध्य क्षेत्र में बघेली संगीत की धुनें और लोकगीत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं. इस धरोहर को जीवित रखने के लिए बघेली गायक अपनी गायिकी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज उन्ही में से एक बघेली गायक सत्यम तिवारी के संगीत जीवन की कहानी जानेगें. सत्यम बॉलीवुड गाना गानों के साथ हजारों लाइव शो कर चुके हैं. सत्यम अब अपनी मातृभाषा बघेली में गाने गा रहे हैं.

हाल ही में सत्यम का एक गाना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसके बोल हैं ‘पूरे रीवा में चर्चा जारी है, बम्बई से आई साली है.’ इसके पहले उन्होंने तू ही मेरी माई और चलो भोले की बरतिया गाना लांच किया था.

सत्यम तिवारी रीवा के एक छोटे से गांव मनकहरी के रहने वाले हैं. संगीत के माहौल में पले-बढ़े सत्यम के संगीत की शुरुआत कॉलेज के समय से हुई थी. शुरू से ही गिटार बजाने के सत्यम शौकीन थे. गिटार के साथ-साथ ही उन्होंने संगीत के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद सत्यम धीरे-धीरे गाना लिखना भी शुरू कर दिया जो आगे चलकर संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

दो साल पहले इन्ही का गाया एक बॉलीवुड गाना देशभर में वायरल हुआ था जो इनके फेमस होने का सबसे पहला जरिया बना. जिस बात का जिक्र उन्होंने इस वीडियो में किया. लेकिन आज तक उन्हे वह व्यक्ति नहीं मिला. जिसकी वजह से सत्यम की चर्चा देशभर में हुई.

बघेली भाषा को लेकर उन्होंने कहा बघेली हमारी मातृभाषा है इस क्षेत्र में बहुत सारे कलाकार आए  हैं. वर्तमान में बघेली संगीत के प्रति लोगों की रुचि कम होती जा रही है, जो चिंता का विषय है. हालांकि, डिजिटल माध्यमों के माध्यम से इसे नई पहचान मिल रही है. हमें इसे बचाने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है. खासकर युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक अधिक होना चाहिए.

बॉलीवुड गाने से शुरुआत कर सत्यम तिवारी अब बघेली में गाने गा रहे हैं. भविष्य में उनके कई गाने आ रहे है जो उनका बघेली भाषा को फेमस करने का एक बड़ा प्रयास होगा.