Vindhya First

झाड़ फूंक के बहाने युवती के साथ कर रहा था अश्लील हरकत, शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार 

झाड़ फूंक (exorcism) को लेकर आज भी विंध्य (vindhya) के कई इलाकों में आज भी मान्यताएं बनी हुई हैं, लेकिन कई बार इस वजह से दिल दहला देने वाली घटनाएं भी सामने आती हैं. इलाज के नाम पर कभी मासूम बच्चों को गर्म लोहे से दाग दिया जाता है तो कभी जलती हुई अगरबत्ती हुआ दी जाती है. कहीं इलाज के बहाने झाड़ फूंक करते हुए लड़कियों के साथ अश्लील हरकत (obscene acts) करने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला अनूपपुर (anuppur)  से सामने आया है. ये मामला झाड़ फूंक के नाम पर छेड़खानी (molestation) का है. जिसके सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

दरअसल, कुछ दिन पहले 23 वर्षीय युवती ने अपने माता-पिता से लंबे समय से चल रहे पेट में दर्द की शिकायत की. युवती के माता-पिता उसे इलाज के लिए झाड़ फूंक करवाने ले गए. जब पीड़िता वार्ड नंबर 2 पटोराटोला निवासी 49 वर्षीय आरोपी नादिर अली के घर पहुंची तो झाड़ फूंक के बहाने एक कमरे में ले गया. वहां आरोपी ने पीड़िता के कपड़े हटाकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की.

पीड़िता इस हरकत से सहम गई और उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. पीड़िता के पिता ने अनूपपुर के कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद जैन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी नादिर अली को गिरफ्तार किया है.